विराट कोहली (Virat Kohli) टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच मैसेज पर समय-समय पर बात भी होती है. दरअसल, 7 जुलाई को विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ विंबलडन (Wimbledon 2025) देखने पहुंचे थे. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज बैटर विंबलडन 2025 में नोवाक जोकोविच और 11वें वरीय एलेक्स डि मिनौर (Alex De Minaur) के बीच हुए मुकाबले के साक्षी बने. 3 घंटे 19 मिनट तक चले इस मुकाबले को जोकोविच ने 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीतकर लगातार 8वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
नोवाक जोकोविच के संपर्क में विराट कोहली, विंबलडन का 'ड्रीम फाइनल' बता गए
Virat Kohli इन दिनों इंग्लैंड में हैं. Novak Djokovic और Alex De Minaur के बीच हुए विंबलडन के पुरुष सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले को देखने के लिए वो यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो फाइनल को लेकर काफी उत्साहित हैं.

कोहली ने इस दौरान सर्बियाई दिग्गज प्लेयर के प्रति अपने लगाव को भी ज़ाहिर किया. साथ ही ये उम्मीद भी जताई कि वो इस बार विंबलडन का खिताब जीतेंगे. ऑल इंग्लैंड क्लब में अगर नोवाक जीतते हैं, तो ये उनका 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा. इसके साथ ही वो मार्गरेट कोर्ट के लंबे समय के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और ओपन एरा में ग्रैंडस्लैम इतिहास के सबसे सफल प्लेयर बन जाएंगे.
विराट ने कहा कि उनका ड्रीम फाइनल नोवाक जोकोविच और दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्कराज के बीच होगा. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान विराट ने कहा,
मैं नोवाक के साथ कुछ समय से संपर्क में हूं. हमने एक-दूसरे के साथ मैसेज पर बात की है. वो बहुत विनम्र हैं. मैं चाहता हूं कि नोवाक और कार्लोस के बीच फाइनल मुकाबला हो. आदर्श ये होगा कि नोवाक इसे जीतें क्योंकि करियर के इस स्टेज पर जीतना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
ये भी पढ़ें : 'जोकोविच के पास सिनर, अल्कराज को हराने का यही मौका', विजय अमृतराज ने ऐसा क्यों कहा?
कोहली ने कहा कि जोकोविच भले ही सबसे महान नहीं हों, लेकिन वह सर्वकालिक सबसे महान प्लेयर्स में जरूर शामिल हैं. नोवाक के इतने सालों की मेहनत और जज़्बे को ध्यान में रखते हुए कोहली चाहते हैं कि कार्लोस अल्कराज और जोकोविच के बीच ही फाइनल मुकाबला हो और जोकोविच इसे जीतें. उन्होंने आगे कहा,
जोकोविच के लिए आसान नहीं आगे की राहभले ही वो सबसे महान प्लेयर नहीं हों. लेकिन, अगर उनके नाम सबसे ज़्यादा ग्रैंडस्लैम होंगे, सर्वकालिक सबसे महान प्लेयर्स में उनका नाम जरूर लिया जाएगा. वो ये डिज़र्व करते हैं. उन्होंने जितनी मेहनत की है, मैं आशा करता हूं कि वो कार्लोस के खिलाफ फाइनल खेलें और जीतें.
विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में अब जोकोविच का सामना इटली के फ्लावियो कोबोली से होगा. अगर वो ये मुकाबला जीत जाते हैं तो सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत वर्ल्ड नंबर वन यॉनिक सिनर से हो सकती है. सिनर भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां उनका सामना बेन शेल्टन से 9 जुलाई को होना है. पिछले दो बार से नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कराज के बीच ही फाइनल मुकाबला होता रहा है, जहां सर्बियाई दिग्गज को हार का सामना करना पड़ा है. जोकोविच ने अंतिम बार 2023 में ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा पर क्या कह गए सौरव गांगुली?