'जोकोविच के पास सिनर, अल्कराज को हराने का यही मौका', विजय अमृतराज ने ऐसा क्यों कहा?
Alex De Minaur को हराकर Novak Djokovic ने Wimbledon 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अब उनका सामना इटली के Flavio Covolli से होना है. दिग्गज इंडियन प्लेयर Vijay Amritraj ने 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन को लेकर बड़ा दावा किया है.

इंडिया के दिग्गज टेनिस स्टार विजय अमृतराज (Vijay Amritraj) का मानना है कि नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के पास विंबलडन 2025 (Wimbledon 2025) में 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का यही बढ़िया मौका है. उनके अनुसार, नोवाक को वर्ल्ड नंबर वन यॉनिक सिनर (Jannik Sinner) और दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) को हराने का इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ये उतना आसान नहीं होने वाला है. उनके अनुसार वर्तमान समय में यॉनिक सिनर और कार्लोस अल्कराज के बीच की राइवलरी सबसे तगड़ी है.
अमृतराज ने क्या कहा?JioStar के विंबलडन एक्सपर्ट अमृतराज ने मीडिया डे में हुई बातचीत के दौरान कहा,
अल्कराज और सिनर के खिलाफ जोकोविच की सबसे मजबूत दावेदारी ग्रास कोर्ट पर ही है. मेरे साथी प्लेयर्स का मानना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी विंबलडन का फाइनल जोकोविच और अल्कराज के बीच ही होगा. सिनर और अल्कराज के साथ-साथ निश्चित तौर पर जोकोविच ही इस खिताब के चैलेंजर हैं. मुझे लग रहा है कि सिनर को जोकोविच चौंका सकते हैं. हालांकि, अल्कराज को हराना उनके लिए काफी मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की ब्रैडमैन से तुलना, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा- 'सचिन-कोहली को देखा, अब...'
बिग थ्री की बात करें तो, नोवाक जोकोविच ने अंतिम बार 2023 में ग्रैंडस्लैम जीता था, जबकि रोजर फेडरर ने 2022 में और राफेल नडाल ने पिछले साल टेनिस को अलविदा कह दिया था. अब जोकोविच भी अपने करियर के अंतिम सालों में हैं, ऐसे में अमृतराज के अनुसार अगला दौर अल्कराज और सिनर के बीच राइवलरी का होगा. उन्होंने आगे कहा,
क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं तीनों दिग्गजपिछले 6 ग्रैंडस्लैम कार्लोस अल्कराज और यॉनिक सिनर ने ही जीते हैं. ये दर्शाता है कि इनके बीच ही राइवलरी है. अगर जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचते हैं और वहां उनका सामना सिनर से होता है तो ये मुकाबला देखने लायक होगा.
7 जुलाई को खेले गए विंबलडन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया. 4 सेट तक चले मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स डि मिनौर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. वहीं, ग्रिगोर दिमित्रोव के रिटायर्ड हर्ट होने के कारण वर्ल्ड नंबर वन यॉनिक सिनर भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. अल्कराज भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां उनका मुकाबला स्थानीय कैमरून नूरी के खिलाफ होना है.
वीडियो: कार्लोस अल्कराज: 5 घंटे 29 मिनट तक लड़ता यह 'बाजीगर'