टीम इंडिया के पूर्व पेसर अजित आगरकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म पर सवाल उठाया है. आगरकर ने कहा है कि कोहली की फॉर्म इंडिया के लिए चिंता का विषय है. कोहली जितनी जल्दी फॉर्म में आएंगे, रोहित के लिए काम उतना ही आसान होगा. बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2019 में शतक लगाया था. कोहली ने अपना आखिरी वनडे शतक वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था. जबकि टेस्ट में उनका आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में आया था. इसके बाद से कोहली ने तीनों फॉर्मेट में कई अर्धशतकीय पारियां खेली है. लेकिन अपनी फिफ्टी को तीन अंकों में नहीं बदल सके. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ आखिरी वनडे शतक के बाद कोहली ने 18 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 42.50 के बैटिंग ऐवरेज से 765 रन बनाए हैं. जिसमें 10 फिफ्टी शामिल है. बावजूद इसके कोहली की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' में अजित आगरकर कोहली की फॉर्म पर कहा,
'आखिर में आप उतने ही कामयाब होते हैं, जितना कि आपकी टीम. अगर आप मैच नहीं जीतते हैं तो ऐसी टीम में खेलना मजेदार नहीं होता, भले आप कितने ही बड़े खिलाड़ी क्यों न हो. हमने पहले अलग कॉम्बिनेशन के बारे में बात की. लेकिन विराट कोहली सबसे अहम फैक्टर होंगे क्योंकि वह इस समय अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं है, जोकि सच है. जितनी जल्दी वह फॉर्म हासिल करेंगे, रोहित शर्मा के लिए टीम मैनेज करना उतना ही आसान होगा. विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है. लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं. इसलिए उम्मीद है कि विराट कोहली जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे.'
बता दें कि शो के दौरान आकाश चोपड़ा भी मौजूद थे. उन्होंने भी विराट कोहली की फॉर्म पर बयान दिया. आकाश चोपड़ा ने कहा,
'व्यक्तिगत तौर मुझे लगता है कि कोहली फिफ्टी को शतक में बदलना चाहेंगे. क्योंकि आपको मुश्किल दिनों के लिए कुछ बचाकर रखना होता है. रन के मामले में कोहली खराब दौर से नहीं गुजर रहे हैं. लेकिन जब आप उनकी बल्लेबाजी देखते हैं तो आपको पुराने कोहली नजर नहीं आते हैं. फिलहाल कोहली आक्रामक नहीं लग रहे हैं. डॉमिनेट नहीं कर पा रहे हैं. हमने सचिन और राहुल द्रविड़ को रन बटोरते हुए देखा है. लेकिन कोहली रन बटोरने वाले खिलाड़ी नहीं हैं. वह गेंदबाजों पर दबाव डालने वाले खिलाड़ी हैं, जो फिलहाल नहीं दिख रहे हैं.'
बताते चलें कि 6 फरवरी से भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की वापसी हुई है. रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे. वहीं ये पहला मौका होगा, जब रोहित की कप्तानी में कोहली खेलेंगे. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की T20I सीरीज भी खेली जाएगी.