स्टार इंडियन बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Test retirement) ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शेयर की.
'आसान नहीं, पर सही', विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास
Virat Kohli Test retirement: स्टार इंडियन बैटर विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में शेयर की.

विराट ने पोस्ट में लिखा,
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी टेस्ट ली, मुझे शेप दिया और मुझे ऐसे लेसंस सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.
सफ़ेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही खास अनुभव है. जबरदस्त मेहनत, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.
जब मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं, यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है.
दिल से सभी के लिए आभार. खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर उन लोगों के लिए जिसने मुझे इस रास्ते पर देखा.
ये भी पढ़ें : कोहली अब नहीं खेलना चाहते टेस्ट क्रिकेट, BCCI ने कहा- एक बार फिर सोचिए

कुछ रोज पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई थी. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह जानकारी पहले दे दी थी. हालांकि, BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था. विराट कोहली साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद, टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.
किंग कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए . कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं.
कोहली के विराट रिकॉर्ड्सविराट कोहली अपने दृढ निश्चय और अनुशासन के कारण टेस्ट क्रिकेट में इंडियन टीम के बेस्ट कैप्टन बने. कोहली की 30 टेस्ट सेंचुरी उन्हें इंडिया का चौथा सबसे सफल टेस्ट बैटर बनाती हैं. इंडिया की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंडुलकर (51) ने जड़ी हैं. इसके बाद राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) आते हैं. कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 7 डबल सेंचुरी लगाई है. वो इस मामले में इंडियन क्रिकेटर्स में टॉप पर हैं. वहीं, टेस्ट कैप्टन के रूप में भी उनकी 20 सेंचुरी उन्हें टॉप बैटर बनाती है. उनके बाद दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर आते हैं. जिन्होंने बतौर कप्तान 11 शतक लगाए थे.
वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल