The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट कोहली से क्या चाहता है उनका पाकिस्तानी फैन?

PSL में लहरा दिया था विराट का पोस्टर.

post-main-image
विराट कोहली का 100वां मैच (फोटो - पीटीआई)
विराट कोहली. मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे है. और उनके चाहने वाले इस मुकाबले का लुत्फ या तो स्टेडियम में आकर या फिर टीवी के जरिए उठा रहे है. और विराट के इन फ़ैन्स में कुछ तो बॉर्डर उस पार पाकिस्तान में बैठकर भी ले रहे हैं. ऐसे ही एक फैन हैं हुसैन अहमद. हुसैन वहीं है जो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच में विराट कोहली का पोस्टर लेकर खड़े थे. उनका कहना है कि विराट जब मोहाली में अपना मैच खेलेंगे तो उनका दिल भी पंजाब के उसी शहर में होगा. द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हुसैन ने बताया कि उनके दोस्त और परिवार वाले पाकिस्तान–ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच एंजॉय करेंगे. लेकिन वो नहीं. विराट के 100वें टेस्ट के बारे में उन्होंने कहा,
‘ये तो दो देशों की सरहद ने रोक लगाई हुई है, नहीं तो मैं किंग कोहली का 100वां टेस्ट मैच देखने जरूर जाता. ये तो किस्मत की बात है कि मैं उनका 100वां टेस्ट मैच स्टेडियम से नहीं देख पा रहा. लेकिन मेरी इच्छा है कि वो अपना 150वां या 200वां टेस्ट मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले. और हम उनके लिए चीयर करें.’
विराट के लिए हुसैन अहमद की दो इच्छाएं भी है. पहली ये कि वो मोहाली में शतक मारकर अपना शतक का सूखा खत्म कर दें. और दूसरा कि एक दिन गद्दाफी स्टेडियम में शाहीन शाह अफरीदी का सामना करें. # Virat Pakistani Fan बता दें कि हुसैन 2008 से विराट कोहली को सपोर्ट करते हैं, जब उन्होंने मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप जीता था. हुसैन ने उस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले देखे थे. साथ में न्यूज़पेपर की कटिंग्स को भी संभालकर रखा था. विराट के लिए उनकी दीवानगी 2011 विश्व कप के बाद और बढ़ गई थी. हुसैन ने विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए खूब क्लास मिस की है. अब चाहे वो बिल्कुल अलग टाइम ज़ोन के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया या वेस्ट इंडीज़ में क्यों ना खेली गई हों. विराट को सपोर्ट करने का ऐसा ही एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा,
‘2015 विश्व कप के सेमी-फाइनल मुकाबले के दौरान मेरे गांव में बिजली नहीं थी. जिसके चलते मैं पास के छोटे पहाड़ पर चढ़कर फोन पर स्कोरबोर्ड देखता रहा.’
# पाकिस्तान में विराट को सपोर्ट हुसैन अहमद ने पाकिस्तान में विराट कोहली को सपोर्ट करने पर भी बात की. PSL का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा,
‘कुछ लोग काफी इमोशनल हो गए थे. और उन्होंने मुझे अपने देश से प्यार ना करने वाला कहा. और कहा कि मुझे इंडिया भाग जाना चाहिए. मैंने उन्हें बताया कि मैं अपने देश से किसी भी चीज़ से ज्यादा प्यार करता हूं. और मेरा कोहली को चाहना मुझे कम देशभक्त नहीं बनाता.’
हुसैन अहमद ने बाबर आज़म और विराट कोहली की तुलना पर बात करते हुए कहा,
‘कोई कोहली की बराबरी नहीं कर सकता. और ना ही सालों से जो उन्होंने किया है उसे किए बिना कोहली बन सकता है.’
बता दें कि हुसैन अहमद को उनके दोस्तों ने कोहली के शतक के इंतजार में खूब चिढ़ाया है. लेकिन इसका जवाब वह T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली द्वारा शाहीन शाह अफरीदी को मारे गए छक्के से देते हैं.