किंग कोहली ने अब कौन सा बड़ा रिकॉर्ड बना दिया?
सचिन-द्रविड़ के क्लब में पहुंचे कोहली.
Advertisement

Virat Kohli ने अपने रिकॉर्ड्स में कुछ नई एंट्रीज कर ली हैं (एपी फोटो)
विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे हैं. और कमाल की बात है कि इस खराब दौर में भी वह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. कोहली के रिकॉर्ड्स में ताजा एंट्री हुई ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में. कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान इंग्लैंड में एक हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली से पहले सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ यह कारनामा कर चुके हैं. कोहली ने टेस्ट के चौथे दिन क्रेग ओवरटन की गेंद पर कवर ड्राइव के जरिए चौका मार यह आंकड़ा पार किया. बता दें कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहले ही 1000 टेस्ट रन बना चुके हैं. और ऐसा करने वाले वह भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं. कोहली से पहले तेंडुलकर और द्रविड़ ने यह कारनामा किया था. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 1809 जबकि इंग्लैंड में 1575 रन बनाए थे.
# Kohli-Sachin-Dravid
जबकि द्रविड़ के नाम ऑस्ट्रेलिया में 1166 और इंग्लैंड में 1376 रन हैं. कोहली की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 1352 जबकि इंग्लैंड में 1002 रन बनाए हैं. ओवरऑल बात करें तो कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 1682, इंग्लैंड के खिलाफ 1960, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1075 और श्रीलंका के खिलाफ 1004 रन बनाए हैं. हालांकि ओवल में कोहली अपने हजार रन पूरे करते ही वापस भी लौट गए. 44 रन बनाने वाले कोहली को मोईन अली ने आउट किया. उनके आउट होने तक भारत की लीड 213 रन की हो गई थी. इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन की शुरुआत निराश करने वाले अंदाज में की. टीम ने पहले ही सेशन में अपने तीन विकेट्स गंवा दिए. कोहली से पहले रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे आउट हुए थे. हालांकि कोहली के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत ने बेहतरीन बैटिंग की. दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर परेशान किया. ख़बर लिखे जाने तक शार्दुल और पंत आठवें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement