विराट कोहली. दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक. विराट की ट्रेनिंग के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. क्रिकेट के दिग्गज़ों ने कहा है कि विराट 40 ओवर का हो या 100 ओवर का मैच, एक ही इंटेनसिटी से खेलते हैं. और उनकी फील्डिंग और विकेट्स के बीच दौड़ने की लय भी इस बात का सबूत है.
मैदान पर दौड़ लगाते विराट के साथ जो हुआ उस पर यकीन नहीं हो पाएगा!
विराट सबसे फिट प्लेयर्स में से एक जाने जाते हैं.
.webp?width=360)
विराट की फिटनेस जर्नी के बारे में हम सब जानते ही हैं. दिल्ली से आने वाला एक लड़का जिसे कभी छोले भठूरे पसंद थे, वहां से विराट दुनिया के सबसे फिट एथलीट्स में से एक कैसे बनें, इसपर बहुत कुछ पहले ही लिखा-पढ़ा जा चुका है.
लेकिन इन सब से अलग इंडिया और जिम्बाब्वे मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो इंडियन फ़ैन्स को चौंका देगा. आपने विराट को शायद ही कभी मैदान पर इस तरह से हांफते देखा होगा. और T20 क्रिकेट में बैटिंग करते हुए तो इसके चांसेज़ और भी कम हो जाते हैं.
लेकिन मेलबर्न के मैदान पर ऐसा देखने को मिला. भारत की पारी का सातवां ओवर. रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पविलियन लौट चुके थे औऱ विराट, केएल राहुल के साथ क्रीज़ पर जमे हुए थे. बॉलिंग करने आए वेलिंगटन मसाक्डज़ा के ओवर की दूसरी बॉल पर विराट ने मिड ऑन की तरफ चौका जड़ा. हालांकि विराट शॉट खेलते ही दौड़ गए थे. अगली बॉल पर लेग स्टंप पर बॉल आई और विराट ने स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक कर दिया.
इसके बाद विराट दौड़ पड़े, और उन्होंने और केएल राहुल ने दो रन बटोर लिए. लेकिन ये दो रन लेते ही विराट अपने घुटनों पर हाथ रख कर खड़े हो गए और सांस लेते नज़र आए. इसके बाद उनका हाथ अपनी छाती पर गया, जैसे कह रहे हों, रुक जाओ, मेरी सांस फूल रही है. उन्होंने इस दौरान सामने किसी खिलाड़ी या अंपायर की तरफ देख रुकने का इशारा भी किया.
इस दौरान कॉमेंटेटर सुनिल गावस्कर विराट की रनिंग की तारीफ कर रहे थे. गावस्कर ने विराट को रन लेता देख कहा-
‘विराट विकेट्स के बीच बहुत तेज़ दौड़ते हैं. वो हमेशा एक एक्सट्रा रन की कोशिश में रहते हैं. आप देख सकते हैं कि विराट ने जैसे ही वो शॉट खेला, वो जानते थे फील्डर कहां है, वो अपनी ताकत के बारे में जानते थे. दूसरा रन होना ही था. अब वो थोड़ी सांस ले रहे हैं.’
विराट की जगह कोई भी और खिलाड़ी होता तो इतनी तेज़ी से रन लेने के बाद लंबी सांस लेता. लेकिन विराट ने फिटनेस का जो स्टैंडर्ड सेट किया है. उसके बाद उन्हें ऐसा करते देखना फैन्स के लिए थोड़ा हैरान करने वाला है.
मैच की बात करें तो विराट ने 25 बॉल में 26 रन की पारी खेली. केएल राहुल के पचासे के बाद टीम की बैटिंग का जिम्मा सूर्यकुमार यादव ने संभाला. सूर्या ने 25 बॉल पर 61 रन ठोककर इंडिया को 186 रन तक पहुंचाया. सूर्या की पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल रहे.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की बैटिंग की बात करें तो इंडिया ने पहले दो ओवर में ही दो विकेट झटक कर क्रेग इरविन की टीम को बड़ा झटका दे दिया. हालांकि इसके बाद कप्तान इरविन, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा और रायन बर्ल ने छोटी-छोटी पारियां खेल जिम्बाब्वे को टार्गेट के करीब पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन जिम्बाब्वे की पारी 115 से आगे नहीं जा पाई और इंडिया ने ये मै 71 रन से जीत लिया. इंडिया का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ़ 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा.
पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंची, शोएब अख़्तर ने बांग्लादेश के लिए क्या कह दिया?