The Lallantop

जब कोहली और दिल्ली की जनता श्रीलंका के प्लेयर के लिए ताली बजा रहे थे

तीसरे टेस्ट मैच में इंडिया एकदम मजबूत वाली स्थिति में है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
जब भी ऐसी स्थितियां आती हैं कि आपके सामने आपका विरोधी आपको रोकने की हर संभव कोशिश कर रहा होता है और इस क्रम में ओ कुछ ऐसा कर गुज़रता है कि आप खुद कह उठते हैं, "वाह!" आप उसके सम्मान में झुक जाते हैं. कभी ताली बजाकर तो कभी बस उसे इस बात का अहसास दिलाकर. इंडिया वर्सेज़ श्री लंका के बेच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऐसा ही हुआ. रोहित शर्मा ने लकमल की गेंद पर एक पुल शॉट खेला. गेंद हवा में थी. स्क्वायर बाउंड्री के पास खड़े सदीरा अपनी जगह से ढाई कदम दाहिनी ओर बढ़े और छलांग लगा दी. अगर उसके पास आधा कदम और लेने का वक़्त होता तो यकीनन सदीरा ने वो कैच ले ही लिया होता. लेकिन यहां रोहित की किस्मत अच्छी थी और गेंद सदीरा के हाथ में न जाकर उससे लगकर छिटक गई. लेकिन इस सब के बावजूद आप उसे ड्रॉप किया हुआ कैच नहीं कह सकते. ये मौका खुद सदीरा ने बनाया था. वरना गेंद तो सीधे बाउंड्री पर ही जाकर रुकने वाली थी. इंडिया को जहां 4 रन मिलते वहां मात्र एक मिला और एक बल्लेबाज आउट होने से बचा. कोहली ने तुरंत ही सदीरा के प्रयास की सराहना की और बल्ले को अपने हाथ से बजाते हुए उन्हें शाबाशी पहुंचाई. ऐसे चित्र देखना तो अपने आप में ही इतना दिव्य होता है कि फिर टीम की हार और जीत एक किनारे ही धरी रह जाती है. सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि दिल्ली की जनता जो बैठे हुए मैच देख रही थी, वो भी सदीरा के एफ़र्ट्स के लिए तालियां बजा रही थी. ये सब देखना काफी सुखद था.
ये भी पढ़ें:

साहा के अलावा कल एक और बेहतरीन कैच लिया गया था

Advertisement

एक धोनी श्री लंका से सीरीज़ के बाद हो जाएगा रिटायर

आज का ये कैच साहा के जीवन के सबसे अच्छे कैचों में गिना जाएगा

Advertisement
Advertisement