The Lallantop

शुभमन की एक महीने बाद वापसी सिर्फ दो बॉल की, कप्तान सूर्या भी फ्लॉप

उपकप्तान Shubman Gill ने अपनी चोट को लेकर बताया कि उनकी गर्दन में एक तरह का डिस्क बल्ज था, जो नसों पर दबाव डाल रहा था. लेकिन, अब वो पूरी तरह फिट हैं. वहीं, कप्तान Suryakumar Yadav के अनुसार, प्लेइंग XI चुनना काफी मुश्किल था.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल ने वापसी करते हुए महज 4 रन बनाए. (फोटो-AP)

टीम इंडिया के T20I उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम में वापसी हो गई है. लगभग एक महीने बाद गर्दन की चोट से उबरते हुए साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ उन्होंने पहले T20I मुकाबले में वापसी की. इसे लेकर टॉस से पहले उन्होंने बताया कि अब वह पूरी तरह से फिट हैं. हालांकि, उनकी वापसी महज दो बॉल्स की रही. उन्होंने पहली बॉल पर चौका लगाया. लेकिन, अगली ही बॉल पर मिड ऑफ पर खड़े मार्को येन्सन को कैच थमा बैठे. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने उन्हें अपना श‍िकार बनाया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गिल ने चोट को लेकर क्या बताया? 

उपकप्तान शुभमन गिल ने टॉस से पहले अपनी समस्या को लेकर बताया, 

मैं अब बिल्कुल ठीक हूं. मैंने COE में थोड़ा समय बिताया और मैं फिजिकली बिल्कुल ठीक हूं, और मेंटली भी तैयार महसूस कर रहा हूं. मेरी गर्दन में एक तरह का डिस्क बल्ज था जो नसों पर दबाव डाल रहा था. कोलकाता में सुबह खेल शुरू होने से पहले मुझे थोड़ी ऐंठन महसूस हुई. जब मैंने मैच खेला, तो मुझे लगता है कि मेरी गर्दन में खिंचाव आ गया और एक बल्ज हो गया जिसने नसों पर दबाव डाल दिया.

Advertisement

वहीं, टेस्ट और वनडे सीरीज को याद करते हुए गिल ने कहा, 

जाहिर है, अपनी टीम को टेस्ट मैच खेलते हुए देखना वैसा नहीं रहा जैसा हमने उम्मीद की थी. लेकिन मुझे लगता है कि हमने वनडे में काफी अच्छा खेला. उम्मीद है कि हम यहां T20 में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अब हमारे पास आखिरी 10 T20 मैच हैं. इसलिए उम्मीद है कि हम अपनी लय और रिदम पा लेंगे, और जिस तरह का खेल हम वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं.

सूर्या ने टॉस के दौरान क्या कहा?

साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. कप्तान सूर्या ने टॉस के बाद कहा कि प्लेइंग XI चुनना शायद सबसे मुश्किल है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप बेहद नजदीक है. प्लेइंग XI में एक बार फिर संजू सैमसन को मौका नहीं मिला. उनकी जगह जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया. साथ ही कुलदीप यादव भी प्लेइंग XI में नहीं शामिल हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें : पुडुचेरी में बड़ा घोटाला! BCCI की नाक के नीचे हो रहा था सब, फर्जी आईडी पर खेल रहे थे प्लेयर्स

दोनों टीम की प्लेइंग XI

टीम इंडिया प्लेइंग XI : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11 : क्विंटन डिकॉक,  एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को येन्सन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया.

ये टी20 सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने भी ये माना कि ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर काफी अहम है. उनके अनुसार, मैच के दौरान एक बार फिर ओस काफी अहम होने वाला है. यही कारण है कि उन्होंने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया. इससे पहले, साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने बाजी मारी थी. वहीं, वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जीता.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 6.3 ओवर में 48 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है. कप्तान सूर्या एक बार‍ फिर फ्लॉप रहे. वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुभमन की तरह उन्होंने भी उसी अंदाज में मिड ऑन पर खड़े मार्करम को ढूंढ लिया. शुरुआती दोनों झटके लुंगी एनगिडी ने ही दिए. वहीं, टीम के दूसरे ओपनर अभ‍िषेक शर्मा भी शुरुआत मिलने के बाद आउट हो गए. अभ‍िषेक फाइनल लेग पर येन्सन को कैच थमा बैठे. उन्हें सिपामला ने फंसाया. 

वीडियो: Adelaide ODI सीरीज में टीम इंडिया के हार की वजह क्या है, किसकी गलतियां भारी पड़ीं?

Advertisement