मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वरुण पहली बार आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. वो भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि की है. चक्रवर्ती से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई भी टी20 में नंबर वन बन चुके हैं. इसके साथ ही टी20 रैंकिंग में भारत का क्लीन स्वीप हो गया है. ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या और बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा नंबर वन हैं.
वरुण चक्रवर्ती बने दुनिया के नंबर वन T20 गेंदबाज, अभिषेक-हार्दिक का भी कमाल जारी
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और फिर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें इसी प्रदर्शन का अब इनाम मिला है.


चक्रवर्ती ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है.उन्होंने यूएई के खिलाफ चार रन देकर एक और पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर एक विकेट लिया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 14 विकेट लिए थे. चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. इससे पहले वह फरवरी 2025 में दूसरे स्थान पर पहुंचे थे.
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,
कुलदीप यादव को भी हुआ फायदाभारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2025 में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह आईसीसी पुरूष टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हो गए हैं.
वहीं भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. वो 16 स्थान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडर अक्षर पटेल एक स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए. वहीं बुमराह को भी चार स्थान का फायदा हुआ है. वो अब 40वें स्थान पर हैं.
नंबर-1 पर हैं अभिषेक शर्माऑलराउंडर्स में में हार्दिक पंड्या पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं ऑलराउंडर की रैंकिंग में अभिषेक शर्मा को चार स्थान का फायदा हुआ है और वो अब 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि बैटिंग के मामले में अभिषेक टॉप स्थान पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे स्थान पर हैं. तिलक वर्मा दो स्थान खिसककर चौथे और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्थान खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. टी20 में भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
वीडियो: सेहत: बिग बॉस में CPAP मशीन क्यों लगाते हैं अमाल?