The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ramiz Raja forgets his mic is on caught red-handed as he insults Babar Azam Ab yeh drama karega

रमीज राजा माइक बंद करना भूले, लाइव मैच में बाबर की छीछालेदर कर दी

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस दौरान कॉमेंट्री में रमीज राजा ने बाबर के लिए जो कहा, वो वायरल हो गया है.

Advertisement
Ramiz raja, babar azam, cricket news
रमीज राजा ने बाबर आजम का मजार उड़ाया. (Photo-PTI/AFP)
pic
रिया कसाना
12 अक्तूबर 2025 (Published: 12:32 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी बैटर बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला इन दिनों शांत है. इस कारण सोशल मीडिया पर तो उनकी ट्रोलिंग हो ही रही है, अब कॉमेंटेटर्स भी उनकी सरेआम फजीहत करने लगे हैं. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान अनजाने में लाइव टीवी पर बाबर को बहुत बेइज्जत कर दिया. सोशल मीडिया पर अब यही वीडियो वायरल हो गया है. 

बाबर आजम ने लिया रिव्यू

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. 49वें ओवर में बाबर आजम और इमाम उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली गेंद को बाबर आजम ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई. अंपायर ने आउट दिया, लेकिन बाबर ने रिव्यू ले लिया.

अंपायर्स जब गेंद का रीप्ले देख रहे थे, तब कॉमेंटेटर्स शांत थे. इसी रीप्ले का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि रीप्ले के दौरान रमीज राजा की आवाज आती है,

ये आउट है, ड्रामा करेगा.

 

उनकी आवाज बहुत धीमी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो माइक से दूर थे और उन्हें शायद यह नहीं पता था कि उनकी आवाज माइक तक पहुंच रही है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. आमिर सोहेल नाम के यूजर ने लिखा,

गलत क्या बोला?

वहीं एलएम नाम के यूजर ने लिखा,

सच कड़वा ही होता हैं.

महक नाम की यूजर ने लिखा,

रमीज चाचा को बैन कर देना चाहिए कॉमेंट्री से. दोगला है यह. 

यह भी पढ़ें - महिला वर्ल्ड कप : 36 रन के भीतर 6 विकेट गिरे, सदरलैंड ने पलटवार कर भारत को 330 पर रोका 

पाकिस्तान की टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.  इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 5 विकेट के नुकसान पर 313 रनों का स्कोर बना लिए था. इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम सिर्फ 23 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे.

वीडियो: वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट में गिल का शतक, कोहली, गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे

Advertisement

Advertisement

()