The Lallantop

वैभव सूर्यवंशी का धमाका, शान से सेमी-फ़ाइनल में पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अंडर-19 एशिया कप के सेमी-फ़ाइनल में एंट्री कर ली है. इन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में UAE को दस विकेट से हराया. इस जीत के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे.

Advertisement
post-main-image
वैभव सूर्यवंशी ने जड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप की अपनी पहली फ़िफ़्टी (AP File)

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भी अपना जलवा दिखा दिया है. यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सेंचुरी मारने वाले वैभव ने इस टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में कमाल का पचासा जड़ा. साथ ही इन्होंने छक्के से मैच फ़िनिश करते हुए भारत को सेमी-फ़ाइनल में भी पहुंचा दिया.

Advertisement

सेमी-फ़ाइनल तक जाने के लिए भारत को ये मैच जीतना ही था. टीम इंडिया अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार गई थी. इसके बाद इन्होंने जापान को 211 रन से बड़े अंतर से मात दी. ग्रुप के अपने आखिरी लीग मैच में भारत को UAE से भिड़ना था. UAE की टीम ने यहां टॉस जीत, पहले बैटिंग चुनी.

भारतीय बोलर्स के आगे UAE के बल्लेबाजों ने 44 ओवर तक स्ट्रगल किया. लेकिन इस दौरान वो लोग मिलकर 137 रन ही जोड़ पाए. UAE के लिए मोहम्मद रयान ने सबसे ज्यादा, 35 रन बनाए. जबकि अक्षत राय ने 26 रन की पारी खेली. उद्दीश सूरी के नाम 16 रन रहे. जबकि ईथन डिसूज़ा ने 17 रन बनाए. इन चारों के अलावा UAE का कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं जा पाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी नाकाम, पाकिस्तान के खिलाफ़ यूं हारी टीम इंडिया!

भारत के लिए युद्धजीत गुहा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट निकाले. जबकि चेतन शर्मा, हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिए. केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक विकेट मिला. भारत को जीत के लिए 138 रन बनाने का लक्ष्य मिला. ओपनर्स आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने शुरू से ही UAE के बोलर्स को कूटने की रणनीति अपनाई. पहला ओवर शांति से निपटा. अयान अफ़ज़ल खान के इस ओवर में सिर्फ़ एक रन बना. लेकिन दूसरे ओवर से सूर्यवंशी का बल्ला चलने लगा. दूसरे ओवर में एक छक्का मारने के बाद इन्होंने तीसरे ओवर में दो छक्के जड़े. चौथे ओवर में भी एक छक्का आया.

पांच ओवर्स के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए थे. वैभव के नाम अब तक सिर्फ़ 13 गेंदों में 30 रन चढ़ चुके थे. इसमें चार छक्के शामिल रहे. दस ओवर्स खत्म हुए तो भारत ने बिना किसी नुकसान के 87 रन बना लिए थे. अब वैभव के साथ आयुष का बल्ला भी खूब बोल रहा था. वैभव 25 गेंदों पर 40 तो आयुष 35 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल रहे थे. बारहवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अपने पचासे पूरे किए.

Advertisement

वैभव ने 32, तो आयुष ने 38 गेंदों पर ये कारनामा किया. वैभव की पारी में चार छक्के और दो चौके जबकि आयुष की पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इसी ओवर में टीम के सौ रन भी पूरे हो गए. 16वां ओवर खत्म हुआ तो स्कोर बराबर हो चुका था. भारत को जीत के लिए सिर्फ़ एक रन की जरूरत थी. और वैभव ने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का मार, मैच खत्म कर दिया. दस विकेट की इस जीत के बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर आ गई थी.

लेकिन पाकिस्तान ने अपने आखिरी लीग मैच में जापान को 180 रन से हराकर इन्हें नंबर दो पर भेज दिया. भारत अब सेमी-फ़ाइनल में दूसरे ग्रुप की टॉपर श्रीलंका से भिड़ेगा. जबकि पाकिस्तान वाले सेमी-फ़ाइनल में बांग्लादेश का सामना करेंगे. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हैं. जबकि भारत-बांग्लादेश को एक-एक मैच में हार मिली है.

वीडियो: Champions Trophy 2025: आखिरकार झुकने को तैयार है पाकिस्तान. लेकिन रख दी ये शर्तें

Advertisement