The Lallantop

अर्शदीप को नहीं खि‍लाकर भी सुनते हैं गंभीर, खि‍लाया तो भी ट्रोल हो गए!

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिला. अर्शदीप पहले दो वनडे में टीम का हिस्सा नहीं थे. वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में आए.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर पर अर्शदीप सिंह को नजरअंदाज करने का आरोप लगा है. (Photo-PTI)

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत ने आखिरकार अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग XI में मौका दिया. पिछले दो मैचों में अर्शदीप बेंच पर बैठे थे, जिसके कारण हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी ट्रोल हुए थे. तीसरे वनडे में अर्शदीप की प्लेइंग XI में एंट्री तो हो गई. लेकिन, गौतम गंभीर की ट्रोलिंग बंद नहीं हुई. वह अब भी लोगों के निशाने पर ही हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अर्शदीप ने पहले ही ओवर में झटका विकेट

तीसरे वनडे में कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. कप्तान शुभमन गिल ने पहला ओवर डालने की जिम्मेदारी अर्शदीप को ही दी. ओवर की दूसरी ही गेंद पर डेवन कॉन् ने चौका लगाया. हालांकि, ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने निकोल्स को बोल्ड कर दिया. अर्शदीप सिंह ने गुड लेंथ गेंद डाली. निकोल्स ने गेंद को जज करने में देरी की और गेंद बल्ले के अंदरुनी किनारे पर लगकर स्टंप्स से जाकर टकरा गई. निकोल्स गोल्डन डक हो गए.  अर्शदीप ने इस विकेट का खुलकर जश्न मनाया.

लोगों ने गंभीर को किया ट्रोल

बस इसके बाद लोग एक बार फिर गौतम गंभीर पर टूट पड़े. उन्होंने सवाल उठाया कि जब अर्शदीप इतने काबिल हैं तो आखिर उन्हें लगातार मौके क्यों नहीं मिलते हैं? एक यूजर ने लिखा, 

Advertisement

अर्शदीप सिंह ने आते ही विकेट ले लिया. गौतम गंभीर फिर भी उन्हें लगातार मौके नहीं देते. यह शर्मनाक है. 

 

,
गौतम गंभीर को किया ट्रोल.

 

Advertisement

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, U-19 वर्ल्ड कप में ये कारनामा कर गए! 

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 

अर्शदीप सिंह वनडे और टी20 के सभी मैच क्यों नहीं खेलते हैं यह एक मिस्ट्री है. लेफ्ट आर्म स्विंग, कंसिसटेंट परफॉर्मर. आपको और क्या चाहिए. 

.
गौतम गंभीर को किया ट्रोल.

 

एक अन्य यूजर ने लिखा, 

क्या गेंद थी अर्शदीप सिंह! क्या गौतम गंभीर यह देखकर एक्सप्लेन कर सकते हैं कि अर्शदीप भारत के लिए पहले और दूसरे वनडे में प्लेइंग XI में क्यों नहीं थे? 

 

.
गौतम गंभीर को किया ट्रोल.

 

वहीं एक और यूजर ने लिखा, 

बेंच पर बैठा दिया, ड्रॉप कर दिया. अर्शदीप ने वापसी करते हुए पहले ही ओवर में विकेट लिया. अर्शदीप ने फील्ड पर जवाब दिया. गंभीर इसे नोट कर लीजिए. 

.
गौतम गंभीर को किया ट्रोल.
डेरिल और फिलिप्स की साझेदारी भी तोड़ी

इसके बाद अगले ही ओवर में हर्षित राणा ने डेवन कॉन्वे को आउट किया. विल यंग भी ज्यादा देर नहीं टिके और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी संभाली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को भी अर्शदीप सिंह ने ही तोड़ा. अर्शदीप ने 106 रन बना चुके ग्लेन फिलिप्स को आउट किया, जो केएल राहुल को कैच दे बैठे. वहीं, अर्शदीप ने अंत में जकारी फोक्स को भी अपना श‍िकार बनाया.  

वीडियो: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में बनाई जगह

Advertisement