ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का नाम सुनते ही दिमाग में उनकी वाइट जर्सी की तस्वीर उभर जाती है. 36 साल के स्मिथ ODI क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन, उन्होंने टेस्ट और T20I क्रिकेट से अभी संन्यास नहीं लिया है. 15 जनवरी को खबर आई कि उनकी नज़र 2028 ओलंपिक पर है. पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट भी स्पर्धाओं में शामिल है. सबसे खास बात ये कि ये T20I फॉर्मेट में खेला जाना है. इधर, 16 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में स्मिथ का T20 अवतार दिखाई भी दे गया. सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स के बीच हुए मुकाबले में स्मिथ ने तेजतर्रार सेंचुरी के साथ ही कई खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
स्टीव स्मिथ का BBL में तूफान! 107 मीटर का छक्का, 41 बॉल्स में ठोक दी सेंचुरी
ऑस्ट्रेलियाई बैटर Steve Smith ने BBL में धुआंधार बैटिंग की. उन्होंने सिडनी थंडर्स के खिलाफ महज 41 बॉल्स में सेंचुरी ठोक दी.


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त बैटिंग की. सिडनी सिक्सर्स के कप्तान स्मिथ ने मात्र 41 बॉल्स में सेंचुरी ठोक दी. ये टूर्नामेंट के इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के जोश ब्राउन के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने पिछले साल एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ इतनी ही बॉल्स में सेंचुरी बनाई थी. उनके आगे सिर्फ क्रेग सिमंस और मिचेल ओवन हैं, जिन्होंने 39-39 बॉल्स में सेंचुरी लगाई थी.
स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 42 बॉल्स पर 100 रन बनाए. इसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. लेग-स्पिनर तनवीर सांघा ने उनकी पारी का अंत किया. स्मिथ सिडनी सिक्सर्स के लिए BBL में सबसे तेज शतक जड़ने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले, उन्होंने 56 बॉल्स में सेंचुरी लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें : क्या भारत ओलंपिक मेजबानी के लिए तैयार है?
107 मीटर का छक्का देख दर्शक रह गए दंगसिडनी डर्बी पूरी तरह स्टीव स्मिथ के नाम रही. चौथे ओवर में उन्होंने नैथन मैकएंड्रयू की बॉल पर 107 मीटर लंबा छक्का जड़कर दर्शकों को दंग कर दिया. फ्रंट-लेग क्लियर करते हुए स्मिथ ने गेंद को मिड-विकेट के ऊपर स्टैंड में भेज दिया. फिर स्मिथ ने रयान हेडली के खिलाफ 12वें ओवर में 32 रन बटोरे. ये BBL इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया. इस ओवर में शुरुआती 4 बॉल्स पर स्मिथ ने लगातार 4 छक्के लगाए. इसके बाद नो-बॉल पर चौका लगाया. ओवर की अंतिम बॉल पर उन्होंने दो रन लिए. हेडली ने इस ओवर में एक बॉल वाइड भी डाली.
इससे पहले, सिडनी थंडर्स की ओर से डेविड वॉर्नर ने 65 बॉल्स पर नाबाद 110 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन, दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. निक मैडिन्सन (26 रन) और सैम बिलिंग्स (14 रन) के छोटे-छोटे योगदान पर्याप्त नहीं रहे और टीम छह विकेट पर 189 रन ही बना सकी. स्टीव स्मिथ के धमाके ने वॉर्नर की शतकीय पारी को भी फीका कर दिया. वॉर्नर की ये इस सीजन की दूसरी सेंचुरी है. इससे पहले, उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 65 बॉल्स में 130 रन ठोके थे.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच क्या पंगा हुआ?















.webp?width=120)



