IPL में धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया है. 14 साल का ये खिलाड़ी भारतीय अंडर-19 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहला रेड बॉल मैच खेलने उतरे. ब्रिस्बेन में खेले गए इस मुकाबले में वैभव ने शतक जड़ दिया. 86 गेंदों में 113 रन की इस पारी में वैभव का वही विस्फोटक अंदाज नजर आया जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में वैभव का धमाका, शतक लगाकर मैक्कलम के रिकार्ड की बराबरी कर डाली
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वैभव ने इस मैच में 86 गेंदों में 113 रन की धमाकेदार पारी खेली.


मैच में ऑस्ट्रेलिया U19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. अपनी पहली पारी में कंगारू टीम 243 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम की तरफ से सूर्यवंशी और आयूष म्हात्रे ओपनिंग करने उतरे. कप्तान म्हात्रे महज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन सूर्यवंशी का बल्ला चलता रहा. उन्होंने 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के लगाए. वैभव आखिरकार हेडन स्किलर की गेंद पर एलेक्स ली यंग को कैच दे बैठे.
वैभव सूर्यवंशी के नाम हुए कई रिकॉर्ड131.39 की स्ट्राइक रेट से जमाया ये शतक ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में जमाया उनका दूसरा शतक है. वहीं, ये ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से निकला पहला शतक है. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यूथ टेस्ट में अब तक का सबसे तेज शतक है. इसी के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्होंने ब्रेंडन मैक्कलम के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. वो न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अंडर 19 टेस्ट में 100 से कम गेंदों के अंदर 2 शतक जड़े हैं.
वैभव ने मैच में वेदांत त्रिवेदी के साथ 152 रन की साझेदारी की. त्रिवेदी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. इस पारी में 19 चौके शामिल थे. आखिर में खिलन पटेल ने भी 49 रन की पारी खेली. अभिमन्यू कुंदू ने 26 और राहुल कुमार ने 23 रन की पारी खेली. भारतीय टीम ने पहली पारी में 428 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 185 रनों की बढ़त मिली.
वैभव का शानदार प्रदर्शन जारीयह पहला मौका नहीं है जब वैभव सूर्यवंशी ने अपनी प्रतिभा से सबको चौंकाया हो. वो पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में शतक जड़ चुके हैं और आईपीएल में भी उनके नाम एक शतक दर्ज है. वैभव सूर्यवंशी का ये ऑस्ट्रेलिया का पहला और ओवरऑल दूसरा विदेशी दौरा था. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड का दौरा किया था, पर वहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया.
वीडियो: घायल हार्दिक पांड्या के ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खेलने पर संदेह