साल 2013 का IPL फिक्सिंग कांड. इस कांड के आरोप में BCCI ने एस. श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चवन पर लाइफ बैन लगाया था. अमित सिंह के ऊपर पांच साल का बैन लगाया था. और सिद्धार्थ त्रिवेदी को एक साल का सस्पेशन दिया था. इन सबमें एक खिलाड़ी और फंसा था, जिसके ऊपर कोई कठोर कार्यवाही तो नहीं हुई थी, लेकिन बुकी से मिलने का ठप्पा जरूर लग गया था. देखें वीडियो.