अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिफेंस डील और व्यापार से जुड़े मुद्दों को लेकर उनसे ‘खुद संपर्क’ किया था. ट्रंप का दावा है कि लंबे समय से अटकी अपाचे हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने आए थे और बातचीत के दौरान उन्हें “सर” कहकर संबोधित किया था.
'पीएम मोदी ने मुझसे पूछा था- 'सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं'', ट्रंप का बड़ा दावा
हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे पूरी तरह खुश नहीं हैं, क्योंकि भारत को अब ज्यादा टैरिफ देना पड़ रहा है.


हाउस रिपब्लिकन सदस्य सम्मेलन में बोलते हुए ट्रंप ने कहा,
“भारत ने अपाचे हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें पांच साल तक नहीं मिले. प्रधानमंत्री मोदी मुझसे मिलने आए. उन्होंने मुझसे पूछा – 'सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं? मैंने कहा – हां.”
राष्ट्रपति ट्रंप यह भी कहते नज़र आए कि उनका प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छा रिश्ता है और दोनों के बीच मजबूत तालमेल है. पर उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे पूरी तरह खुश नहीं हैं, क्योंकि भारत को अब ज्यादा टैरिफ देना पड़ रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा था, हालांकि भारत ने रूस से तेल की खरीद में अब काफी हद तक कटौती की है और यह कमी बहुत ज्यादा है.
अपाचे हेलीकॉप्टर सौदे पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत को अपने सैन्य उपकरणों की आपूर्ति में लंबे समय से देरी हो रही थी. भारत ने 68 अपाचे हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था और अब इस मामले में बदलाव किया जा रहा है. हालांकि ट्रंप ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.
इससे पहले, इसी हफ्ते ट्रंप ने यह भी कहा था कि अगर भारत रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर सहयोग नहीं करता है तो अमेरिका भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगा सकता है. एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत पर टैरिफ बढ़ाया जा सकता है.
हालांकि इसके साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की थी. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छे इंसान हैं और उन्हें पता था कि ट्रंप उनसे खुश नहीं हैं, इसलिए उन्होंने खुश करने की कोशिश की. ट्रंप ने कहा कि भारत व्यापार करता है और अमेरिका बहुत जल्दी उस पर टैरिफ बढ़ा सकता है.
ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामान पर कुल मिलाकर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया है. इसमें 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ खास तौर पर भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के कारण लगाया गया है.
वीडियो: ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा क्या कहा कि कांग्रेस ने घेर लिया?













.webp?width=275)





.webp?width=120)


