The Lallantop

कपिल शर्मा को प्रति एपिसोड मिलती है सुनील ग्रोवर से 1900 परसेंट ज्यादा फीस!

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सुनील ग्रोवर की तूती बोलती है. मगर कमाई के मामले में वो कपिल शर्मा से बुरी तरह पिछड़ गए.

Advertisement
post-main-image
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 4 की पहली गेस्ट प्रियंका चोपड़ा थीं.

Kapil Sharma, The Great Indian Kapil Show का चौथा सीजन लेकर वापस आ गए हैं. उनके अलावा Sunil Grover, Krushna Abhishek और Kiku Sharda भी शो का हिस्सा हैं. शो के सभी कलाकार देश के हाइएस्ट पेड कॉमेडियन्स में शामिल हैं. ऐसे में एक बार फिर उनकी सैलेरी को लेकर इंटरनेट पर चर्चा छिड़ गई है. शो के दो सबसे चर्चित चेहरे कपिल और सुनील ग्रोवर हैं. मगर चौंकाने वाली बात ये है कि इनकी फीस के बीच तकरीबन 1900 परसेंट का फर्क है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कपिल के शो को उसकी रिलटेबल और फैमिली ऑडियंस वाली कॉमेडी के लिए जाना जाता है. लंबे समय तक टीवी पर आने के बाद अब ये शो नेटफ्लिक्स पर आता है. ऐसे में एक बार फिर से उनकी फीस को लेकर बाज़ार में अफवाहों और कयासों का दौर शुरू हो गया है. एशियानेट की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल को प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. ये बात उन्हें देश में सबसे अधिक फीस लेने वाला कॉमेडियन बनाती है.

कपिल के बाद शो में सबसे ज़्यादा फीस पाने वाले कलाकार सुनील ग्रोवर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे कपिल की तुलना में तो कम हैं. मगर अन्य कॉमेडियन्स से कहीं अधिक. पिछले सीजन में भी उन्हें लगभग यही फीस मिल रही थी. बता दें कि सुनील इस शो से सबसे अधिक वायरल होने वाले कॉमेडियन हैं. ऐसे में कपिल और उनकी फीस का ये अंतर लोगों को चौंका रहा है.

Advertisement

सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, कृष्णा अभिषेक को प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये की फीस मिलती है. साथ ही वो लाइव शोज़, टीवी प्रोजेक्ट्स और ऐड के ज़रिए भी कमाते हैं. किकू शारदा शुरुआत से ही कपिल के शोज़ का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हर एपिसोड के लिए करीब 7 लाख रुपये मिलते हैं. 

शो में नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह भी जज की कुर्सी पर नज़र आते हैं. खबर के मुताबिक, नवजोत को प्रति एपिसोड 30 से 40 लाख रुपये की फीस मिलती है. वहीं अर्चना के खाते में 10 से 12 लाख रुपये आते हैं. हालांकि नेटफ्लिक्स या किसी अन्य ऑफिशियल सूत्र ने अब तक इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है. 

वीडियो: कपिल शर्मा के शो का नया सीजन, शो की फीस, हिट होने से जुड़ी ये जानकारियां बाहर आई

Advertisement

Advertisement