The Lallantop

6 बॉल पर 6 छक्के लगाने से चूके हार्दिक! विजय हजारे ट्रॉफी में एक ही ओवर में 66 से सेंचुरी तक पहुंच गए

टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya ने अपने करियर की पहली लिस्ट ए सेंचुरी लगाई. इस दौरान वह ओवर की 6 बॉल्स पर 6 छक्के लगाने से चूक गए. 39वें ओवर में उन्होंने ये कारनामा किया.

Advertisement
post-main-image
विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के ख‍िलाफ हार्दि‍क पंड्या ने 68 बॉल्स पर ठोकी सेंचुरी. (फोटो-AP)

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इतिहास दर्ज करने से चूक गए. 3 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने का मौका गंवा दिया. पंड्या ने इस दौरान 66 रन से सेंचुरी तक पहुंचने के लिए महज 6 बॉल्स लीं. पार्थ रेखड़े के खिलाफ 39वें ओवर में उन्होंने ये कारनामा किया. बड़ौदा के लिए 68 बॉल्स में आई ये सेंचुरी, उनकी लिस्ट ए में पहली सेंचुरी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पंड्या 92 बॉल्स में 133 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के लगाए. उनकी पावर-हिटिंग ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. हार्दि‍क ने 39वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखड़े के ओवर में 34 रन बटोरे. इससे पहले, हार्दि‍क 62 बॉल्स में 66 रन बना चुके थे. लेकिन, एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के और एक चौका लगाकर 68 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया.

पंड्या की ताबड़तोड़ पारी भी नहीं आई काम

32 साल के ऑलराउंडर ने एक बार फिर क्लच पारी खेली. उनकी टीम ने महज 71 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. टीम मुश्किल में नज़र आ रही थी. लेकिन, इसके बाद हार्दि‍क ने पहले भाई कृणाल पंड्या और फिर विष्णु सोलंकी के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया. कृणाल ने 50 बॉल्स में 23 रन बनाए, जबकि विष्णु ने 17 बॉल्स में 26 रन जोड़े. दोनों एक छोर से क्रीज पर टिके रहे और पारी को संभालने की कोशिश की. उधर, हार्दि‍क ने ने निडर होकर विदर्भ के बॉलर्स का सामना किया.

Advertisement

133 रनों की पारी के दौरान हार्दि‍क ने पहले कृणाल के साथ 68 बॉल्स में 65 रनों की पार्टनरश‍िप की. फिर सोलंकी के साथ 35 बॉल्स में तेजतर्रार 45 रन जोड़े. इससे पहले, पंड्या ने महज 44 बॉल्स में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली और तेजी से गियर बदला. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान विपक्षी बॉलर्स के ख‍िलाफ सभी तरह के स्ट्रोक लगाए. आखिरकार 46वें ओवर में यश ठाकुर ने उन्हें आउट कर दिया. हालांकि, तब तक उन्होंने अपनी टीम को 250 रन के पार पहुंचा दिया था. 

ये भी पढ़ें : शमी को नहीं मिली जगह, ODI सीरीज के लिए श्रेयस-सिराज की टीम में वापसी

Advertisement

पंड्या की आतिशी पारी के बावजूद बड़ौदा निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 293 तक ही पहुंच सका. ठाकुर विदर्भ के लिए सबसे सफल बॉलर रहे. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पैल में 64 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, टारगेट को चेज करते हुए विदर्भ ने 41.4 ओवर में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस दौरान अमन मोखाड़े ने 121 बॉल्स में 150 रन की पारी खेली और मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. 

अक्षर ने भी किया कमाल

इसी बीच, टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी गुजरात के लिए अहम पारी खेली. वो भी जब बैटिंग करने उतरे गुजरात ने महज 29 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. उन्होंने भी शतकीय पारी खेली. 10 चौके और 5 छक्कों की बदौलत उन्होंने 111 बॉल्स में 130 रनों की शानदार पारी खेली. बाएं हाथ के बैटर ने पहले जयमीत पटेल के साथ मिलकर 58 बॉल्स में 51 रनों की पार्टनरश‍िप की. इस दौरान जयमीत ने 47 बॉल्स में 29 रन बनाए.

अक्षर को विशाल जायसवाल का भी साथ मिला. दोनों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 117 बॉल्स में 142 रन जोड़े. विशाल ने इस दौरान 60 बॉल्स में 70 रन बनाए.पटेल की इस पारी की मदद से गुजरात ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 318 रन बनाए. 

सत्यनारायण राजू आंध्र के लिए सबसे सफल बॉलर रहे. उन्होंने अपने 10 ओवरों में 53 रन देकर 4 विकेट झटके. हालांकि, टारगेट को चेज करते हुए 50 ओवर में आंध्र प्रदेश की टीम 7 विकेट पर 311 रन ही बना सकी. गुजरात ने 7 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. बैटिंग में कमाल करने के बाद अक्षर पटेल ने बॉलिंग में भी दो विकेट चटकाए और काफी किफायती भी रहे. 

वीडियो: हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी, टी20 विश्वकप के लिए अच्छा संकेत है

Advertisement