The Lallantop

इलाज से भागते हैं गंभीर बीमारी से पीड़ित उमर अकमल: पूर्व PCB चेयरमैन

क्रिकेट से बैन हुए अकमल पर नया खुलासा.

Advertisement
post-main-image
अपने खेल से ज्यादा विवादों के चलते चर्चा में रहते हैं Umar Akmal (ट्विटर से साभार)
पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल लगातार चर्चा में हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में उन्हें क्रिकेट से बैन कर दिया था. अब PCB के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने उमर के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. सेठी का दावा है कि उमर अकमल को मिर्गी के दौरे आते हैं और वह इसका इलाज नहीं कराना चाहते. हाल ही में उमर को तीन साल के लिए बैन किया गया था. उमर को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत से पहले भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले की रिपोर्ट न करने की सजा मिली.

# इलाज से भागे अकमल

PCB के चेयरमैन और एग्जीक्यूटिव कमिटी के हेड रह चुके सेठी ने कहा कि जब उन्होंने PCB का काम संभाला था, तब उनकी पहली समस्या उमर से ही जुड़ी थी. सेठी ने एक टीवी चैनल से कहा,
'हमारे पास मेडिकल रिपोर्ट्स थीं, जिनमें कंफर्म था कि वह मिर्गी के दौरों से पीड़िता था और हमने उसे वेस्टइंडीज़ से वापस बुला लिया था. जब मैं उससे मिला, तो मैंने कहा कि कि यह एक गंभीर समस्या है और उसके थोड़ा वक्त निकालकर अच्छे से इलाज कराना चाहिए. लेकिन वह इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था. वह मानसिक रूप से वहां था ही नहीं. मैंने उसे दो महीने तक नहीं खेलने दिया. लेकिन फिर बाद में हमने उसकी मेडिकल रिपोर्ट्स को सेलेक्टर्स तक भेजा और फैसला लेने का जिम्मा उन पर ही छोड़ दिया. क्योंकि मैं उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता था.'
मिर्गी सेंट्रल नर्वस सिस्टम से जुड़ी एक बीमारी है. इसमें दिमाग की हरकतें अजीबोगरीब हो जाती हैं. पीड़ित इंसान अजीब हरकतें करने लगता है और कई बार तो वह बेहोश भी हो जाता है. सेठी ने यह भी कहा कि उमर अक्सर खुद को टीम से ऊपर मानते हैं.  सेठी ने कहा,
'वह अनुशासन में रहने से इनकार कर देता है और वह खुद को हमेशा ऊपर रखता है. वह अपने लिए खेलता है, न कि टीम के लिए. वह अनुशासन को मानता ही नहीं है.'
सेठी ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि उमर पर लगा बैन, उनका क्रिकेट करियर खत्म कर देगा.
उमर अकमल पर PCB ने बैन लगाया,पर मियांदाद ने तो फांसी तक की मांग की थी

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement