The Lallantop

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को दी जीत की बधाई, बोले- 'देश को और अधिक गौरव...'

भारतीय टीम ने चौथी बार एशिया कप खिताब जीता है. उन्होंने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में एशिया कप जीता था. साउथ कोरिया ने 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में खिताब जीता है.

Advertisement
post-main-image
एशिया कप में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी. (Photo-PTI)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 7 अगस्त को साउथ कोरिया को मात देकर एशिया कप (Asia Cup 2025) खिताब अपने नाम किया. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से मात दी. सुपर-4 राउंड में भारत ने साउथ कोरिया के खिलाफ 2-2 से मैच ड्रॉ कराया था. फाइनल में भारत ने सारी कसर पूरी कर दी. इस जीत के साथ ही भारत ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है. भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में एशिया कप जीता था. साउथ कोरिया ने 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में खिताब जीता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भारत ने किए चार गोल

मैच की बात करें तो दिलप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा दो गोल दागे. दिलप्रीत ने 28वें और 45वें मिनट में गोल किये. वहीं सुखजीत सिंह ने पहले ही मिनट में, अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में चौथा गोल दागा. वहीं पांच बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया के लिये एकमात्र गोल 51वें मिनट में डेन सोन ने किया.

भारतीय टीम ने पहले मिनट में ही हासिल की लीड

भारतीय कोच क्रेग फुल्टन ने मैच से कहा था कि वो शुरुआत में ही लीड चाहते हैं और ऐसा ही हुआ. मैच में 30 ही सेकंड का खेल हुआ था. हरमनरप्रीत सिंह के पास पर डी में खड़े सुखजीत सिंग ने रिवर्स हिट किया और गोल दागा. भारत को पहले क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला लेकिन जरमनप्रीत सिंह उसे गोल में नहीं बदल सके. हाफ टाइम से कुछ देर पहले ही हरमनप्रीत के एरियल पास को पहले संजय ने ट्रैप किया और फिर गोल के सामने खड़े दिलप्रीत को पास किया. दिलप्रीत ने कोई गलती नहीं की और इसे गोल में बदला. पहले हाफ में भारत 2-0 से आगे था, इस दौरान भारतीय गोलकीपर कृष्णा पाठक और सूरज को कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी.

Advertisement

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही हरमनप्रीत ने फिर एक और शानदार मूव बनाया. उन्होंने राजकुमार पाल को सर्कल के अंदर फ्री हिट दी, राजकुमार के शॉट को दिलप्रीत ने डिफलेक्ट करके गोल में बदला.उस समय तक भारत का स्कोर 3-0 हो गया था. रोहितदास ने पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए चौथा गोल दागा. मैच के आखिरी 10 मिनट में कोरिया की ओर से डेन सोन ने अपनी टीम के लिए इकलौता गोल दागा.

हॉकी टीम को मिली बधाई

भारत की जीत के बाद उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा,

Advertisement

बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. यह जीत और भी खास है क्योंकि उन्होंने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराया है. यह भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों के लिए गौरव का पल है. हमारे खिलाड़ी और नई ऊंचाइयों को छूते रहें और देश को और अधिक गौरव दिलाएं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा,

बिहार के राजगीर में चौथा एशिया कप खिताब जीतने और अगले साल होने वाले FIH वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश पाने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई. पूरे टूर्नामेंट में हमारी टीम के शानदार प्रदर्शन ने उनकी  खेल भावना का परिचय दिया. उन्हें आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं. 

भारतीय टीम की नजर अब वर्ल्ड कप खिताब होगी. अगला वर्ल्ड कप 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड में होना है . भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 1975 में कुआलालंपुर विश्व कप जीता है. 
वर्ल्ड कप के लिए अब तक 8 टीमें क्वालिफाइ कर चुकी है. बेल्जियम और नीदरलैंड्स ने मेजबान होने के नाते जगह पक्की की है. FIH प्रो लीग से ऑस्ट्रेलिया और स्पेन ने अपनी जगह पक्की की है. पैन अमेरिकन कप जीतने नाली ऑस्ट्रेलिया, यूरो हॉकी चैंपियनशिप जीतने वाली  जर्मनी ने भी जगह बना ली है. वहीं ओशिनिया कप जीतकर न्यूजीलैंड ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है. बची हुई 8 टीमें अफ्रीका कप ऑफ नेशंस और वर्ल्ड कप क्वालिफायर से तय होंगी.

वीडियो: एशिया कप से पहले संजू सैमसन को मिला सुनील गावस्कर का साथ, जानें क्या कहा?

Advertisement