The Lallantop

ट्रेविस हेड अब नहीं बना पाएंगे रन? टीम इंडिया को मिल गया है उनका इलाज़!

ट्रेविस हेड से भारतीय क्रिकेट त्रस्त है. जब देखो, तब ये बंदा अकेले टीम इंडिया को मैच हरा देता है. लेकिन अब उनका इलाज़ खोज़ लिया गया है. भारतीय पेसर आकाश दीप ने बताया है कि टीम हेड को कैसे कंट्रोल करेगी.

Advertisement
post-main-image
ट्रेविस हेड का इलाज़ खोज़ लिया गया है? (AP)

ट्रेविस हेड. बीते कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला नाम. हेड ने WTC Final, ODI World Cup 2023 Final के बाद अब BGT 2024-25 में भी बवाल मचाया हुआ है. लेकिन सीरीज़ के चौथे टेस्ट से पहले, भारतीय पेसर आकाश दीप ने फ़ैन्स को थोड़ी उम्मीद दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, आकाश ने बताया है कि हेड को कैसे कंट्रोल किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने टीम इंडिया का पूरा प्लान नहीं बताया. इस सीरीज़ में हेड के नाम सबसे ज्यादा, 409 रन हैं. हेड ने ये रन 81.80 की ऐवरेज़ और 94.24 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: कोहली के बाद, जडेजा से भी गुस्साया ऑस्ट्रेलियन मीडिया... भारत की ओर से मिला ऐसा जवाब

Advertisement

हेड के खिलाफ़ भारतीय बोलिंग ने खूब स्ट्रगल किया है. बार-बार चर्चा होने के बावजूद इनके खिलाफ़ ज्यादा शॉर्ट-पिच गेंदें नहीं फेंकी गईं. एडिलेड टेस्ट में जब हेड ने पहली सेंचुरी मारी, तब भी यही हाल रहा. हालांकि, इसके पीछे वजह बताई गई कि वहां की स्क्वॉयर बाउंड्रीज़ छोटी हैं.

गाबा में हालात थोड़े सुधरे, लेकिन यहां भी हेड ही हावी रहे. इन्होंने 160 गेंदों पर 152 रन बना डाले. हेड के बारे में बात करते हुए आकाश ने मेलबर्न में कहा,

'जो प्लान है वो नहीं बता सकते, वो भी तैयार हो जाएंगे. एक पेस बोलर के रूप में हम वही गेंदें डालेंगे और अपनी बोलिंग में अनुशासन रखने की कोशिश करेंगे. हम ओवर और अराउंड द विकेट, दोनों तरफ़ से बोलिंग करेंगे. पिच और कंडिशन देखेंगे और उसी के हिसाब से प्लान करेंगे.

मेरे हिसाब से खासतौर से ट्रेविस हेड, शॉर्ट गेंदों के सामने संघर्ष करते हैं. हम उन्हें क्रीज़ पर सेटल नहीं होने देंगे. हम कुछ खास एरियाज़ को टार्गेट करेंगे और उम्मीद करेंगे कि वह ग़लतियां करें, जिससे हमारे लिए मौके बनेंगे.'

Advertisement

बता दें कि गाबा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में आकाश का पहला टेस्ट था. पहली पारी में उन्होंने बेहतरीन बोलिंग की, बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. लेकिन उन्हें बस एक विकेट मिला. मैच के आखिरी दिन आकाश का भाग्य थोड़ा बेहतर हुआ. उन्होंने पांच ओवर्स में 28 रन देकर दो विकेट निकाले. आकाश ने ये भी बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हालात से तालमेल बिठाने में थोड़ी समस्या हुई. वह बोले,

'ये थोड़ा मुश्किल है. मैंने अपनी ज्यादातर क्रिकेट भारत में खेली है. हम वहां छोटी गेंदें डाल सकते हैं, लेकिन यहां ये थोड़ा चैलेंज है. कई बार आप सोचते हैं कि आप बहुत अच्छी बोलिंग कर रहे हैं. जो भी विकेट या कंडिशन हो, एक पेस बोलर के रूप में अनुशासन में रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है.'

पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के तीन मैच खेले जा चुके हैं. सीरीज़ 1-1 से बराबर है. चौथा टेस्ट मेलबर्न और पांचवां सिडनी में खेला जाएगा.

वीडियो: हेड ने बताया इंडिया के खिलाफ रन बनाने के पीछे का राज

Advertisement