ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से भारतीय क्रिकेटर्स और फ़ैन्स को परेशान किया. एडिलेड टेस्ट में हेड ने कमाल की सेंचुरी मारी. इन्होंने 140 रन बनाते हुए भारतीय टीम को बैकफ़ुट पर धकेल दिया. और फिर जब वह आउट हुए, तो बवाल भी मच गया. भारतीय बोलर मोहम्मद सिराज ने हेड को सुना दिया. बदले में हेड ने भी अपशब्द कहे. और बाद में, फ़ॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए भारतीय टीम पर ताने भी कस गए.
सिराज से भिड़े, अब भारतीय टीम को आचरण पर ज्ञान दे रहे हैं ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड की मोहम्मद सिराज से लड़ाई हो गई. एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन दोनों प्लेयर्स आपस में भिड़ गए. और दिन का खेल खत्म हुआ तो हेड ने भारतीय टीम के आचरण पर ही सवाल उठा दिए.

हेड की सेंचुरी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की लीड ली. लेकिन इस लीड से ज्यादा चर्चा बटोरी सिराज-हेड के बीच हुई जुबानी जंग ने. सिराज ने जिस अग्रेशन के साथ हेड को विदा किया, वह एडिलेड में आए फ़ैन्स को पसंद नहीं आया. और इन फ़ैन्स को साथ मिला भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का. गावस्कर ने इस हरकत के लिए सिराज को कोसा. स्टार स्पोर्ट्स पर वह बोले,
‘सिराज को ऐसा नहीं करना चाहिए था. हेड लोकल हीरो हैं. अगर सिराज बस उनके शतक की तारीफ़ कर देते, तो लोग उन्हें हीरो मानते. लेकिन हेड के साथ ऐसा करके वह विलेन बन गए. हेड एक या दो रन बनाकर नहीं आउट हुए, उन्होंने 140 रन मारे हैं.’
यह भी पढ़ें: सिराज की हेड से भयंकर लड़ाई, अपने ही प्लेयर को सुना गए सनी पाजी!
बाद में हेड ने भी इस मसले पर बात की. हेड ने ना सिर्फ़ सिराज, बल्कि पूरी इंडियन टीम के आचरण पर सवाल कर दिए. फ़ॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए हेड ने कहा,
'मैंने सिराज से कहा कि बढ़िया बोलिंग की, लेकिन उन्होंने उल्टा समझ लिया. जब उन्होंने मुझे बाहर जाने का इशारा किया, तब मैंने भी सुना दिया. हां, जिस तरह से ये सब हुआ उससे निराश हूं, लेकिन जो है यही है. अगर वो ऐसे रिएक्ट करना चाहते हैं, अगर वो खुद को ऐसे रिप्रेजेंट करना चाहते हैं, तो ये भी ठीक है.'
हेड ने इस बातचीत में अपनी पारी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि विकेट मुश्किल है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी पारी खेलकर वह बहुत खुश हैं. हेड बोले,
'रन बनाना अच्छा लगा. बीते कुछ हफ़्तों से बैटिंग अच्छी हो रही थी, इसलिए रन बनाना अच्छा रहा. मैंने अपने चांस लिए, उन्होंने अच्छी बोलिंग की, विकेट मुश्किल था. लेकिन अपने लोगों को अच्छी हालत में पहुंचाना अच्छा रहा. उनके पास जिस तरह के पेस बोलर्स हैं, आपको चांस लेने पड़ेंगे. फ़ील्ड ऊपर रहने की स्थिति में मुझे अपने चांस लेने ही थे. कुछ पलों में शानदार खेला हूं.'
बात मैच की करें तो भारत की पहली पारी 180 रन पर खत्म हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचल स्टार्क ने छह विकेट निकाले. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बना डाले. हेड के अलावा, मार्नस लाबुशेन ने भी भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. उन्होंने 64 रन जोड़े. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए. 157 रन से पिछड़ने के बाद, भारतीय टॉप ऑर्डर दूसरी पारी में भी नहीं चला. दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत ने पांच विकेट खोकर 128 रन बना लिए थे.
वीडियो: मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई प्लेयर से क्यों भिड़ पड़े?