The Lallantop

CSK प्लेयर ने TNPL के मैच में आउट होने पर किए अभद्र इशारे, और फिर मांग ली माफी

मांकडिंग होने के बाद भड़के जगदीशन.

Advertisement
post-main-image
मिडल फिंगर दिखाते एन जगदीशन (फोटो - ट्विटर)

TNPL बोले तो तमिल नाडु प्रीमियर लीग. बीती रात, 23 जून को इस टूर्नामेंट में एक शर्मनाक घटना घटी. चेपॉक सुपर गिलीज और नेलाई रॉयल किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. इस मुकाबले में चेपॉक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन जब ये टीम नेलाई द्वारा सेट किए गए टार्गेट को चेज़ करने उतरी तो इनके एक बल्लेबाज ने आउट होने के बाद गेंदबाज की ओर अभद्र इशारा कर दिया.

Advertisement

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेलाई के लिए एल सूर्यप्रकाश ने 62 और संजय यादव ने 87 रन की पारी खेली थी. इन दो पारियों के दम पर इस टीम ने 20 ओवर के अंदर 184 रन बना दिए. अब चेपॉक की चेज़ करने की बारी थी. टीम को 185 का टॉर्गेट मिला था. और इस स्कोर को चेज़ करने के लिए उनकी शुरुआत भी अच्छी हुई. टीम के लिए कौशिक गांधी और एन जगदीशन ओपनिंग के लिए उतरे.

तीन ओवर के अंदर दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 29 रन जोड़ दिए. लेकिन चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पारी का पहला विकेट गिर गया. और ये विकेट गिरा मांकडिंग के जरिए. जो अब रनआउट में काउंट होता है.

Advertisement
#कैसे मांकड हुए जगदीशन? 

नेलाई के लिए मैच का ये ओवर बाबा अपराजित फेंक रहे थे. पहली गेंद पर वो कौशिक गांधी से चौका खा चुके थे. अगली दो गेंद पर सिंगल भी आ गए थे. और इसके बाद इन्होंने दिमाग लगाया. और क्रीज़ से बाहर निकले जगदीशन को मांकड कर दिया. इस तरीके से आउट होने पर जगदीशन को खूब गुस्सा आया. और उन्होंने कई बार अभद्र इशारे किए.

#मैच के बाद क्या बोले जगदीशन?

मैच में की अपनी इस हरकत पर जगदीशन ने अब माफी मांग ली. अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

‘कल के मैच में मेरे द्वारा किए गए अक्षम्य व्यवहार के लिए मैं आप सब से क्षमा मांगता हूं. मैं हमेशा ही क्रिकेट के लिए जिया हूं. और खेल के साथ जो खेल भावना आती है, उसका मैं गहरा सम्मान करता हूं. यही कारण है कि मेरे लिए यह पचाना बहुत कठिन है कि मैंने कैसे रिएक्ट किया था. खेल में जुनून हमेशा महत्वपूर्ण होता है लेकिन इसे नियंत्रित करना और इसे सही तरीके से व्यवस्थित करना अधिक महत्वपूर्ण है.

और यह कुछ ऐसा है, जिसे करने में मैं असफल रहा. जब मैंने अपने गुस्से को मुझ पर हावी होने दिया. जो हो गया है उसके लिए कोई बहाना नहीं. मैं अच्छा करुंगा और बेहतर बनूंगा. अफसोस के साथ. जगदीशन.’

Advertisement

 बता दें, ये मुकाबला नेलाई रॉयल किंग्स ने सुपरओवर में जीता.

IPL 2022: रियान पराग पर ट्विटर वासियों ने उठाए सवाल, देखिए कैसे हुए ट्रोल

Advertisement