The Lallantop

संजू ने उतने रन नहीं बनाए जितने हम चाहते थे, लेकिन..., बैटिंग कोच ने बताया मैनेजमेंट क्या सोच रहा

टीम इंडिया के ओपनर संजू सैमसन (Sanju Samson) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फ्लॉप रहे हैं. वह चार मैचों में सिर्फ 40 रन बना पाए. भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने उन्हें लेकर अब बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों में सिर्फ 40 रन बना पाए. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आउट ऑफ फॉर्म हैं. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उनका बल्ला खामोश है. उन्होंने चौथे टी20 मैच में भी निराश किया था. 31 जनवरी को सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम में यानी संजू के होम टाउन में होगा. क्या उन्हें आखिरी मैच में मौका मिलेगा यह सवाल फिर उठाया जा रहा है? लेकिन, भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ( Sitanshu Kotak) ने संजू का पक्ष लिया. उन्होंने संजू को लेकर बड़ी बात कही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
टीम मैनेजमेंट को भरोसा

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद बैटिंग कोच का मानना है कि संजू सैमसन को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. टीम मैनेजमेंट को उनके टैलेंट पर भरोसा है. तिरुवनंतपुरम में मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने बात करते हुए कहा,

संजू, संजू हैं. ठीक है, शायद उन्होंने उतने रन नहीं बनाए जितने हम चाहते थे. लेकिन यह पार्ट ऑफ गेम है. कभी-कभी आप लगातार 5 इनिंग्स में बहुत रन बनाते हैं. और कभी-कभी नहीं. यह सब प्लेयर पर निर्भर करता है कि वह अपने माइंड को कितना स्ट्रॉन्ग रखता है. हमारा काम संजू को अच्छे मूड में रखना और यह पक्का करना कि वह कड़ी मेहनत करें. हम सब जानते हैं कि संजू क्या कर सकते हैं? इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनके बारे में और कुछ कहने की जरूरत है.

Advertisement
स्ट्रगल कर रहे हैं संजू

संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में स्ट्रगल कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी वह रंग में नहीं दिखे. चार मैचों में वह सिर्फ 40 रन बना पाए. विशाखापत्तनम में उन्होंने तेज-तर्रार शुरुआत की. तब ऐसा लगा कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन, वह 24 रन ही बना पाए. वहीं, बीते एक साल से देखा जाए, तो संजू अपनी काबिलियत के मुताबिक बैटिंग नहीं कर पाए. संजू ने 2025 से लेकर अब तक 19 मैच खेले हैं जिनमें 262 रन स्कोर किए. ये आंकड़े उन्हें जस्टिफाई नहीं करते.

ये भी पढ़ें: धोनी कैसे बने टीम इंडिया के कप्तान? सचिन ने निभाया था अहम रोल

साल 2025 में संजू ने टी20 इंटरनेशनल में ओपनर के तौर पर वापसी की. उन्होंने सबसे ज्यादा रन पारी की शुरुआत करते हुए बनाए हैं. लेकिन, बीते एक साल से वह ओपनिंग में भी फेल रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डालें, तो वह 10 इनिंग्स में 128 रन बना पाए, जिनमें हाईएस्ट स्कोर 37 है. इस दौरान उनका औसत 13 से कम का रहा. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में संजू अपने आपको साबित नहीं कर पाए, तो विश्व कप के लिए उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है. ईशान किशन और तिलक वर्मा फिट हैं. उनसे उन्हें चुनौती मिल रही है. दोनों बल्लेबाजों ने संजू से बेहतर परफॉर्म किया है. टीम मैनेजमेंट कितना भी उनका फेवर करे.  लेकिन, सच बात यह है कि संजू सैमसन प्रेशर से नहीं निकल पा रहे हैं.

Advertisement

वीडियो: एमएस धोनी का गुस्साने वाला क़िस्सा सुनाते हुए मोहित ने बताया, प्लेयर्स ने उनसे क्या अपील की?

Advertisement