The Lallantop

पाकिस्तान की कंगाली पर रो पड़े शहबाज़ शरीफ, बोले, 'मुनीर के साथ कर्ज लेने जाता हूं, शर्म आती है'

प्रधानमंत्री शरीफ का यह कबूलनामा शुक्रवार, 30 जनवरी को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से आया. जहां वह पाकिस्तान के टॉप एक्सपोर्टर्स के एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे थे.

Advertisement
post-main-image
प्रधानमंत्री शहबाज ने कर्ज लेने पर शर्म से सिर झुकने की बात को कबूला. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
प्रणय उपाध्याय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद माना है कि उन्हें देश चलाने के लिए कर्ज का सहारा लेना पड़ता है और ऐसा करते हुए दुनिया के सामने उनका सिर शर्म से झुक जाता है. शरीफ का ये कबूलनामा शुक्रवार, 30 जनवरी को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान आया है, जहां वह पाकिस्तान के टॉप एक्सपोर्टर्स को संबोधित कर रहे थे. इंडिया टुडे से जुड़े प्रणय उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में बोलते हुए शहबाज शरीफ भावुक हो गए. उन्होंने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मैं आपको कैसे बताऊं कि हमने किन-किन दोस्त मुल्कों के पास जाकर कर्ज की मांग की. उन देशों ने हमें मायूस तो नहीं किया लेकिन जो कर्ज लेने जाता है, उसका सिर झुका रहता है.

शरीफ ने अपने संबोधन में साफ लफ्जों में कहा कि जब कोई देश किसी दूसरे देश से कर्ज लेने जाता है तो उसे अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता करना पड़ता है. साथ ही कर्ज देने वालों की ऐसी शर्तों को मानना पड़ता है, जिनका बोझ उठाना नामुमकिन होता है. प्रधानमंत्री शरीफ ने भाषण में यह भी कबूल किया उनके साथ पाकिस्तानी सेना के फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर ने भी कई देशों से कर्ज की गुहार लगाई है. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि वे तमाम अधिकारियों के साथ कई देशों में गए. जहां उन्होंने International Monetary Fund (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) प्रोग्राम को बचाने के लिए बिलियन और डॉलर्स में मदद मांगी.

यह भी पढ़ें: अजित पवार के साथ प्लेन में मौजूद पिंकी माली के पिता ने क्या बताया?

बता दें कि मौजूदा समय में भी पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था की हालत खराब है. इसकी वजह से पाकिस्तानी जनता पर टैक्स और महंगाई की मार पड़ती रहती है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदुर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान IMF ने पाकिस्तान को कर्ज दिया था.  आंकड़ों को देखें, तो दिसंबर, 2025 तक पाकिस्तान पर कुल विदेशी कर्ज करीब 52.366 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है. 

Advertisement

वीडियो: आसान भाषा में: प्लेन क्रैश के बाद इन्वेस्टीगेशन कैसे होता है? एक-एक बात जान लीजिए

Advertisement