The Lallantop

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की डिप्टी CM, शपथ लेते ही इतिहास रच दिया

Sunetra Pawar Oath Ceremony: NCP (शरद पवार गुट) के प्रमुख Sharad Pawar ने सुनेत्रा पवार को Deputy CM बनाने की खबरों पर हैरानी जताई थी. उन्होंने कहा था कि उनके गुट को इस तरह की किसी योजना की जानकारी नहीं है.

Advertisement
post-main-image
सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. (X @AjitPawarSpeaks)

दिवंगत नेता अजित पवार की पत्नी और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता सुनेत्रा पवार ने शनिवार, 31 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम बनी हैं. लोकभवन में शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण के साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ NCP नेता अजित पवार की मौत के बाद NCP को एक तरह से नया नेतृत्व भी मिल गया है. अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत के बाद उपमुख्यमंत्री का पद खाली हो गया था. साथ ही एनसीपी के प्रमुख रहे अजित पवार के जाने से पार्टी नेतृत्व का संकट गहरा गया था. ऐसे में NCP ने उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार पर भरोसा जताया और उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी.

31 जनवरी को ही NCP विधायक दल की अहम बैठक हुई. इसमें दिवंगत अजित पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया गया. इस प्रस्ताव को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे ने रखा. इसके बाद राज्य के पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने औपचारिक प्रस्ताव के जरिए विधायक दल के नेता के लिए सुनेत्रा पवार का नाम आगे बढ़ाया.

Advertisement

सीनियर NCP नेता छगन भुजबल समेत अन्य नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया. मीटिंग में मौदूद पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार के नाम पर मुहर लगा दी. हालांकि इस बैठक में NCP के तीन विधायक- दौलत दरोडा, बाबाराव आत्राम और रामराजे निंबालकर मौजूद नहीं थे.

इसके बावजूद विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया. विधायक दल की बैठक के बाद सुनेत्रा पवार अन्य NCP नेताओं के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचीं. इसके तुरंत बाद लोकभवन में शपथ ग्रहण समारोह पूरा हुआ, जिसमें सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

इससे पहले NCP (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने की खबरों पर हैरानी जताई थी. उन्होंने कहा था कि उनके गुट को इस तरह की किसी योजना की जानकारी नहीं है. जब उनसे पूछा गया था कि क्या पवार परिवार का कोई सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल होगा, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्हें इसके बारे में खबरों से ही पता चला है.

Advertisement

वीडियो: अजित पवार और शरद पवार की NCP एक होने वाली थी? 8 फरवरी को कौन सा ऐलान होने वाला था?

Advertisement