दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को हराया. 5 घंटे से ज्यादा समय तक चले इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को खूब टक्कर दी. यह मैच कितना कांटे का रहा, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि तीन सेटों का निर्णय टाई ब्रेकर के जरिए हुआ.
अल्कराज करियर ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर, पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी Carlos Alcaraz Australian Open के फाइनल में पहुंच गए हैं. वह पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने जर्मनी के Alexander Zverev को शिकस्त दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 5 सेटों तक चला.


अल्कराज ने इस मैराथन मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ी को 6-4, 7-6 (7/5), 6-7 (3/7), 6-7 (4/7), 7-5 से शिकस्त दी. वह पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. अगर एक फरवरी को अलकराज मेन्स सिंगल्स फाइनल जीतते हैं, तो वह करियर ग्रैंड स्लैम पूरा कर लेंगे. इससे पहले वह फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं. उनकी कैबिनेट में सिर्फ ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी नहीं हैं, जिसके जीतने के करीब पहुंच गए हैं. फाइनल में उनका मुकाबला नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा.
मांसपेशियों में खिंचाव आयाअल्कराज ने ज्वेरेव के खिलाफ शुरुआत से झन्नाटेदार शॉट लगाए. जर्मनी के खिलाड़ी के पास उनके शॉट्स का जवाब नहीं था. यही वजह रही अल्कराज ने पहला सेट 6-4 से जीता, जबकि दूसरा सेट 7-6 से टाई ब्रेकर के जरिए अपने नाम किया. लगातार दो सेट हारने के बाद ज्वेरेव के लिए वापसी मुश्किल हो गई थी. हालांकि, तीसरे सेट में उन्होंने अल्कराज को जोरदार टक्कर दी. तीसरे सेट में एक समय स्कोर 4-4 की बराबरी पर था. तब स्पेन के खिलाड़ी पर हार का संकट मंडराया. क्योंकि मांसपेशियों में खिंचाव के चलते चेंज ओवर के दौरान उनका इलाज किया गया. यह बात ज्वेरेव को बुरी लगी. क्योंकि, सिर्फ क्रैम्प के लिए मेडिकल टाइमआउट की इजाजत नहीं है. इसके बाद ज्वेरेव ने वापसी की और लगातार 2 सेट जीतकर मैच को पांचवें सेट तक पहुंचा दिया. आखिरी सेट में अल्कराज ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए उसे 7-5 से जीत लिया. अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने की तलाश कर रहे ज्वेरेव का सपना एक फिर चकनाचूर हो गया.
ये भी पढ़ें: पासपोर्ट तैयार हैं, बस आने को बोलो..., अब युगांडा ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मौज ले ली
5 घंटे 27 मिनट तक चला मुकाबलाकार्लोस अल्कराज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच खेला गया सेमीफाइल मुकाबला 5 घंटे 27 मिनट तक चला. इस दौरान अल्कराज के नाम कीर्तिमान भी दर्ज हो गया. ओपन एरा के इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई खिलाड़ी सबसे कम उम्र में सभी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचा हो. ओपन एरा की शुरुआत 1968 से हुई. अल्कराज 22 साल 258 दिनों के हैं. इसके पहले, यह रिकॉर्ड अमेरिका के जेम्स कूरियर के नाम था. कूरियर 22 साल 308 दिनों की उम्र में सभी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे.
5वें सेट में अल्कराज का दबदबाअल्कराज का पांचवें सेट में दबदबा रहा है. उन्होंने 16 मैच ऐसे खेले हैं, जो पांचवें सेट तक पहुंचे. इस दौरान अल्कराज ने 15 जीते और सिर्फ एक मैच हारा है. इससे पता चलता है कि वह नॉर्मल प्लेयर नहीं है. अक्सर कहा जाता है, अगर मैच पांचवें सेट तक पहुंचा और सामने अल्कराज हैं, तो उन्हें हराना मुश्किल है. उनका स्टैमिना जबरदस्त है. वह ओपन एरा के सभी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले 12वें खिलाड़ी हैं. दुनिया में सिर्फ 8 मेन्स टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम पूरा किया है. अब अल्कराज के पास इतिहास दोहराने का मौका है.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?













.webp?width=275)
.webp?width=120)


.webp?width=120)

