T20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर टीम इंडिया ने अपना दूसरा विश्व कप जीत लिया है (T20 World Cup Prize Money India). 13 सालों के इंतजार के बाद. कप के साथ भारतीय खिलाड़ी भारी-भरकम प्राइज मनी लेकर वापस लौटेंगे.
World Cup ट्रॉफी के साथ INDIA को मिले 20 करोड़ से ज्यादा रुपए, बाकी टीमों को क्या मिला?
T20 World Cup Winner Prize Money: इस बार T20 वर्ल्ड कप का कुल प्राइज पूल 11.25 मिलियन डॉलर (करीब 93 करोड़ रुपये) रखा गया था. ये कीमत अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. पर किस टीम को कितना मिला?

इस बार T20 वर्ल्ड कप का कुल प्राइज पूल 11.25 मिलियन डॉलर (करीब 93 करोड़ रुपये) रखा गया था. ये कीमत अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. इसमें से इंडिया को $2.45 मिलियन (20.40 करोड़ रुपये) और अतिरिक्त बोनस मिलेगा. ये किसी टूर्नामेंट के इतिहास में दी गई अब तक की सबसे बड़ी रकम है.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका को कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर (10.67 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 78,7500 डॉलर (6.48 करोड़ रुपये) मिलेंगे. बाकी टीमों के लिए भी कुछ-कुछ रखा गया है.
India - 20.40 करोड़ रुपये
South Africa - 10.67 करोड़ रुपये
Afghanistan - 6.48 करोड़ रुपये
England - 6.48 करोड़ रुपये
Super 8 teams - 3.16 करोड़ रुपये
Teams 9th-12th - 2 करोड़ रुपये
Teams 13th-20th - 1.87 करोड़ रुपये
Per match won bonus - 26 करोड़ रुपये (total)
सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर हर टीम को जीते हुए हर मैच के लिए एक्स्ट्रा $31,154 (26 लाख रुपये) भी मिलेंगे.
आखिरी गेंद तक अटकी रही सांसT20 World Cup 2024 के फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंडियन टीम ने 176 रन बनाए. विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रन बनाए. अफ्रीका के लिए नॉर्ख्या और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए. मार्को येनसन और रबाडा को एक-एक विकेट मिला. जीत के लिए 177 रन का पीछा कर रही अफ्रीकी टीम को मैच के आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी. हार्दिक पंड्या ओवर करने आए. पहली गेंद पर पंड्या ने मिलर को कैच आउट करा दिया. लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच पकड़ा. मिलर के आउट होने के बाद पिच पर आए रबाडा ने पंड्या की दूसरी गेंद पर चौका मारा.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup Champions: थैंक्यू रोहित एंड टीम, नई कहानी लिख हमें ये मौका देने के लिए!
अब चार गेंदों में 12 रन बनाने थे. तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन बना. अगली गेंद वाइड हुई. पांचवीं गेंद पर पंड्या ने रबाडा को आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर नौ रन बचे थे. लास्ट गेंद पर एक रन बना और भारत ने टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. बेहतरीन बोलिंग के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला. विराट कोहली प्लेयर ऑफ दी मैच रहे.
वीडियो: टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनेंगे गौतम गंभीर