The Lallantop

क्विंटन डि कॉक पर कब एक्शन लेगा क्रिकेट साउथ अफ्रीका?

किस इंतजार में है CSA?

Advertisement
post-main-image
Quinton De Kock ने T20 World Cup 2021 में एक अलग ही विवाद शुरू कर दिया है (एपी फोटो)
क्विंटन डि कॉक. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज. आजकल साउथ अफ्रीका के साथ UAE, सॉरी विवादों में हैं. वर्ल्ड कप खेलने आए डि कॉक ने 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देकर वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ हुआ सुपर-12 मैच नहीं खेला था. बाद में पता चला कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपने प्लेयर्स से ब्लैक लाइव्स मैटर्स की मुहिम के तहत मैच से पहले घुटने टेकने को कहा था. और डि कॉक ने इसी के विरोध में मैच से अपना नाम वापस ले लिया. इस बारे में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा ने टॉस के वक्त कहा,
'उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते खुद को अनुपलब्ध घोषित किया है.'
बता दें कि डि कॉक ने पहले भी घुटने टेकने से मना किया था. इस बारे में उन्होंने जून के महीने में कहा था,
'यह सबका फैसला है. कोई भी कुछ करने के लिए बाध्य नहीं है. जीवन में नहीं. मैं चीजों को इसी तरह से देखता हूं. यह बस इसी बारे में है.'
मैच से पहले घुटने टेकने के मामले पर CSA बोर्ड चेयरपर्सन लॉसन नाइडू ने कहा था,
'विविधता हमारे दैनिक जीवन के कई पहलुओं में हो सकती है और होनी भी चाहिए, लेकिन रंगभेद के खिलाफ खड़े होने के वक्त नहीं.'
डि कॉक के इस कदम के बाद कयास लग रहे थे कि अब वह दोबारा साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की जर्सी में नहीं दिखेंगे. लोगों का मानना था कि CSA अब उन्हें बैन कर देगा. और अब इस पूरे मसले पर ताजा अपडेट यह है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस मसले पर कोई एक्शन लेने से पहले डि कॉक की सफाई का इंतजार कर रहा है. बता दें कि इस मसले पर CSA का रवैया पूरी तरह साफ है. वह किसी को भी छूट देने के पक्ष में नहीं है. उनका मानना है कि रंगभेद के खिलाफ इस तरह आवाज़ उठाकर टीम में एकता आएगी. और टीम में शामिल हर व्यक्ति को यह करना ही है. जबकि डि कॉक शुरू से ही ऐसी किसी पहल के खिलाफ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि यह विवाद कहां जाकर रुकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement