The Lallantop

भारत-पाक मैच: दोनों टीम्स को शुभकामनाएं देते हुए सचिन ने किया खेल!

India vs Pakistan. सारी दुनिया इस मैच के लिए तैयार है. मैच से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने दोनों टीम्स को शुभकामनाएं दी हैं. लेकिन सचिन ने अपनी शुभकामनाओं में एक ट्विस्ट भी डाला है.

Advertisement
post-main-image
सचिन ने दोनों टीम्स को शुभकामनाएं दी हैं (AP)

भारत और पाकिस्तान तैयार हैं. T20 World Cup 2024 के सबसे बड़े लीग मैच में भिड़ने के लिए. इस मैच का बिल्ड अप कई दिन से चल रहा है. इसी बिल्ड अप में मास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी मैच पर कॉमेंट किया है. सचिन ने मैच पर उत्साह जताते हुए दोनों टीम्स को शुभमकामनाएं दीं. सचिन ने कहा कि दोनों टीम्स के बीच वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले हमेशा ही रोमांचक रहते हैं.

Advertisement

भारत इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आ रहा है. इन्होंने अपने पहले मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से हराया था. जबकि पाकिस्तान की टीम अमेरिका से हारकर आ रही है. इस मैच से पहले, एक इवेंट में सचिन ने कहा,

'भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा से बड़ा मैच रहा है. उनके खिलाफ़ मेरा पहला वर्ल्ड कप मैच ऑस्ट्रेलिया में था. हमने एक-दूसरे के खिलाफ़ जितने भी वर्ल्ड कप मैच खेले हैं, सारे ही रोमांचक और क़रीबी रहे हैं. लोगों को इससे खूब मजे भी आए. 2007 से लेकर 2022 तक, सारे ही मैच बहुत क़रीबी हुए. मैं दोनों ही टीम्स को शुभकामनाएं देना चाहूंगा, हालांकि मेरी शुभमकामनाएं भारत की ओर थोड़ी ज्यादा होंगी.'

Advertisement

बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान सात बार आमने-सामने हुए हैं. भारत ने छह बार पाकिस्तान को मात दी है. जबकि पाकिस्तान सिर्फ़ एक मैच जीत पाया है. पाकिस्तान ने T20 World Cup 2021 में भारत को दस विकेट से मात दी थी. लेकिन अगले ही साल विराट कोहली ने मेलबर्न में धमाका कर दिया. 160 रन चेज़ करते हुए भारत ने सिर्फ़ 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे.

यह भी पढ़ें: रोहित जीतने के लिए सिर्फ़ विराट के भरोसे नहीं बैठे!

लेकिन इसके बाद कोहली ने कमाल कर दिया. उन्होंने सिर्फ़ 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेल, भारत को जीत दिला दी. इस पारी के दौरान विराट ने पाकिस्तान के सारे बोलर्स को कूटा. लेकिन हारिस रऊफ़ की बात अलग ही रही. विराट ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें जो छक्का मारा, वो कोई भूल नहीं सकता. ICC ने इस शॉट को शॉट ऑफ़ द सेंचुरी कहा था. फ़ैन्स के साथ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इस शॉट की खूब तारीफ की थी.

Advertisement

न्यू यॉर्क में होने वाले इस मैच में विराट के अलावा रोहित शर्मा और बाबर आज़म पर भी लोगों की नज़र रहेगी. बाबर के नाम इस वक्त T20I में सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने पिछले ही मैच में विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. विराट ने T20I में 4038 रन बनाए हैं. जबकि बाबर के नाम अब 4067 रन हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद रोहित ने 4026 रन बनाए हैं. मजेदार बात ये है कि बाबर का स्ट्राइक रेट इन दोनों ही बल्लेबाजों से कम है. जबकि ऐवरेज़ के मामले में वह विराट से काफी पीछे हैं.

वीडियो: अमरीका से हारो फिर पैसे... पाकिस्तान की हार पर कॉमेडियन अनवर मकसूद ने मौज ले ली

Advertisement