टीम इंडिया T20 World Cup 2024 की चैंपियन बन गई है. फाइनल में साउथ अफ्रीका (India Beat South Africa) को सात रन से हराने के साथ ही इंडियन टीम ने दूसरी बार T20 World Cup पर कब्जा किया. टीम इंडिया की इस जीत में वैसे तो कई हीरो रहे, लेकिन एक प्लेयर जिसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया, वो रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). जिनके पूरे टूर्नामेंट के दौरान स्टैट्स (आंकड़े) हैरान करने वाले रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने फाइनल मुकाबले में भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा. इंडियन पेसर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए. बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए और एक विकेट झटका, जो काफी हद तक मैच का टर्निंग पाइंट भी रहा. इस विश्व कप में बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट झटके. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह और फजलहक फारूकी के बाद तीसरे नंबर पर रहे.
बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए आठ मुकाबले खेले. इसमें उन्होंने 29.4 ओवर (178 गेंद) की बॉलिंग की. जिसमें उन्होंने महज 124 रन ही खर्च किए. 4.17 की इकोनॉमी से. T20 क्रिकेट तो छोड़िए, ये वनडे क्रिकेट के लिहाज से भी बहुत ही शानदार बॉलिंग रही.
जसप्रीत बुमराह के ये आंकड़े हर इंडियन फैन्स बार-बार देखना चाहेगा, कैसे इंडिया को चैंपियन बना दिया?
T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया की इस जीत में कई हीरो रहे. लेकिन Jasprit Bumrah ने जो बॉलिंग की वो काफी कमाल की रही.
.webp?width=360)
फाइनल और पूरे टूर्नामेंट के दौरान की गई शानदार बॉलिंग को लेकर बुमराह ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा,
“आमतौर पर मैं अपनी भावनाओं पर काबू रखने और काम पूरा करने की कोशिश करता हूं, लेकिन आज मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं. मैं आमतौर पर मैच के बाद रोता नहीं हूं, लेकिन भावनाएं हावी हो रही हैं. हम मुसीबत में थे लेकिन हम वास्तव में उस स्टेज से मैच जीतने को लेकर काफी उत्साहित हूं मेरा परिवार यहां है, हम पिछली बार भी जीत के करीब आए थे. इस तरह के खेल में अपनी टीम को जीत दिलाने से बेहतर कोई एहसास नहीं है. ”
ये भी पढ़ें: T20 World Cup Champions: थैंक्यू रोहित एंड टीम, नई कहानी लिख हमें ये मौका देने के लिए!
बुमराह ने आगे कहा,
“इस तरह टीम को जीत दिलाकर काफी अच्छा लगा. हमने बहुत ज्यादा आगे के बारे में न सोचने की कोशिश की. जब बड़ा दिन आता है, तो आपको यह करना होता है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझे ये साफ पता था कि मुझे क्या करना है. मैं हमेशा एक समय में एक गेंद और एक ओवर के बारे में सोचता हूं, बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता. भावनाएं हावी हो सकती हैं, ये हावी हो रही थीं. लेकिन आपको इसे नियंत्रण में रखना होगा.”
बुमराह ने मुश्किल कंडीशन में टीम इंडिया की तरफ से 16वां ओवर डाला था. इसको लेकर उन्होंने कहा,
“मैंने देखा कि गेंद थोड़ी घिसी हुई थी और यह थोड़ा रिवर्स हो रही थी. मैंने सोचा कि बल्लेबाज के लिए सबसे कठिन शॉट कौन सा होगा और मैं उसी के अनुसार बॉलिंग करने में कामयाब रहा.”
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी लिया T20I से संन्यास, कहा- "इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता"
बताते चलें कि बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी कमाल की बॉलिंग की थी. उन्होंने 11 मैच में 18.65 की औसत से कुल 20 विकेट निकाले थे. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनकी इकोनॉमी 4.06 की रही थी.
वीडियो: T20 World Cup फाइनल की 'सबसे' महंगी छह गेंदों के बाद केशव महाराज ने किया कांड!