The Lallantop

'गेंद के साथ...'- टीम इंडिया जीती तो फिर से 'रोने लगे' पाकिस्तानी, इंजमाम ने तो हद पार कर दी!

T20 World Cup 2024 में भारत ने सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया हराया था. इस मैच को लेकर Inzamam Ul Haq और Salim Malik ने सवाल उठाए.

post-main-image
इंजमाम उल हक ने भारत की जीत पर सवाल उठाए (फोटो: PTI/X)

टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में शानदार फॉर्म जारी रखा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड (India vs England) की टीम से होगा. भारत ने सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (India vs AUS) को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. हालांकि, भारतीय टीम की इस मैच में जीत को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) और सलीम मलिक (Salim Malik) की तरफ से. 

दरअसल, 24 जून को हुए सुपर-8 के इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया था. मैच में इंडियन पेसर्स ने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग की थी. अर्शदीप ने मैच में तीन विकेट लिए थे और उनकी गेंद काफी स्विंग हो रही थी. जिसके बाद पाकिस्तानी दिग्गजों की तरफ से इंडियन बॉलर्स पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया.

मैच में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मिली रिवर्स स्विंग पर इंजमाम-उल-हक (Inzamam ul Haq) और सलीम मलिक ने काफी कुछ कहा. पाकिस्तान के 24 न्यूज चैनल पर इंजमाम ने कहा,

“अर्शदीप सिंह को पारी के 15 वें ओवर में स्विंग मिल रही थी, ये सोचने वाली बात है. नए बॉल के साथ ये काफी जल्दी है. इसका मतलब ये था कि गेंद 12वें 13वें ओवर तक रिवर्स के लिए तैयार हो चुकी थी. जब वो 15वां ओवर करने आए तो बॉल स्विंग होने लगी थी. अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए. ”

ये भी पढ़ें: अफ़ग़ानिस्तान जीता, जोश में आए शोएब बोले- इंडिया वालों, दिल-गुर्दे के साथ ऑस्ट्रेलिया को...
इंजमाम ने आगे कहा,

“अगर पाकिस्तानी बॉलर्स की गेंद ऐसे स्विंग कर रही होती तो शोर मच सकता था. रिवर्स स्विंग हम काफी अच्छे तरीके से जानते हैं. अगर 15वें ओवर में अर्शदीप की बॉल रिवर्स स्विंग हो रही है, इसका मतलब है कि गेंद पर सीरियस काम हुआ है. अगर बुमराह की बॉल रिवर्स स्विंग हो रही होती तो वो उनकी एक्शन की वजह से होता. लेकिन अगर किसी और की बॉल स्विंग हो रही है इसका मतलब है कि बॉल पर कुछ काम (छेड़खानी) हो रखी है. मुझे लगता है कि विकेट हार्ड थी, इसलिए बॉल बनी हुई थी. अंपायर्स को आंखे खुली रखनी चाहिए.”

इंजमाम के इस बयान पर सलीम मलिक ने भी हां में हां मिलाई. उन्होंने कहा,

“जिम्बाब्वे में एक बार हम मैच खेल रहे थे. इस दौरान बॉल एक तरफ से गीली कर दी गई थी. हमने जब इसकी शिकायत की तो हमारे ऊपर जुर्माना लगा दिया गया था.”

सलीम मलिक ने आगे व्यंगात्मक तरीके से कहा,

“मैच में कई बार इतना प्रेशर होता है कि अंपायर को भी शायद पता नहीं चल पाता. भारत-ऑस्ट्रेलिया का ये मैच काफी प्रेशर वाला था. तो वो देख नहीं पाए. अंपायर की आंखें कुछ टीम के लिए बंद होती है.”

बताते चलें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने अजीबो-गरीब सवाल उठाए थे. उस दौरान हसन रजा ने भी बॉल को लेकर सवाल खड़े किए थे.

वीडियो: सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान , राशिद ने ब्रायन लारा को किया याद