The Lallantop

विराट के आउट होने से ज्यादा दुख देगी ड्रेसिंग रूम से आई ये तस्वीर!

Virat Kohli England के खिलाफ़ भी नाकाम रहे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, विराट T20 World Cup 2024 Semifinal में सिर्फ़ नौ रन बना पाए. हालांकि, आउट होने के बाद आई उनकी एक तस्वीर ज्यादा चर्चा में है.

Advertisement
post-main-image
विराट को सांत्वना देते दिखे द्रविड़ (स्क्रीनग्रैब)

विराट कोहली फिर सस्ते में आउट हो गए. इंग्लैंड के रीस टॉपली ने उन्हें बोल्ड मारा. कोहली T20 World Cup 2024 Semifinal में सिर्फ़ नौ रन बना पाए. आउट होने से पहले उन्होंने टॉपली की गेंद पर एक छक्का मारा था. यही उनकी पारी की इकलौती बाउंड्री रही. कोहली के बोल्ड होते ही पूरा स्टेडियम शांत हो गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टू-पेस्ड और स्लो रह रहे गयाना के विकेट पर कोहली लगातार संघर्ष करते दिखे. टॉपली को उन्होंने पिक-अप शॉट के जरिए छक्का जरूर जड़ा, लेकिन इससे जगी उम्मीदें बहुत देर तक नहीं रहीं. कोहली जल्दी ही अपना लेग स्टंप गंवा बैठे. हालांकि फ़ैन्स का दिल इसके बाद ज्यादा दुखा. ड्रेसिंग रूम में बैठे कोहली की तस्वीरें सामने आईं. वह जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के बीच, उदास बैठे थे.

हेड कोच राहुल द्रविड़ चलकर उनके पास आते हैं. द्रविड़ ने कोहली के घुटने पर हाथ रख, उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की. कोहली का निराश होना समझ भी आता है, वह इस वर्ल्ड कप में लगातार फ़ेल हुए हैं. दुनिया ने विराट को इस हाल में बहुत कम देखा है. खासतौर से ICC टूर्नामेंट्स में वह अलग ही रंग में रहते हैं. विराट ने 2014, 2016 और 2022 T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli सेमीफाइनल में भी फ्लॉप, लोग बोले अब हो गया…!

जबकि 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में तो उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसीलिए उनका बुरा हाल देख सारे लोग परेशान हैं. कोहली इस वर्ल्ड कप में पांच बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ़ एक, पाकिस्तान के खिलाफ़ चार रन की पारी खेली थी. जबकि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तो विराट का खाता भी नहीं खुला.

Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ कोहली 24 गेंदों में इतने ही रन बना पाए. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ़ इन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए थे. हालांकि, उनकी इस खराब फ़ॉर्म के बावजूद भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल खेल रही है. जरूरत के वक्त हिटमैन रोहित शर्मा ने टीम के लिए हर बार रन बनाए. उन्होंने सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ़ भी बेहतरीन पचासा जड़ा. रोहित ने 39 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. रोहित ने छह चौके और दो छक्के मारे. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रन जोड़े. इसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और दो छक्के मारे.

टीम इंडिया बीस ओवर्स में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने तीन, जबकि रीस टॉपली, आर्चर, करन और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया.

वीडियो: T20 World Cup में विराट कोहली ने अपने नाम किया रिकॉर्ड, फ़ैन्स ये देखना नहीं चाहेंगे!

Advertisement