Virat Kohli सेमीफाइनल में भी फ्लॉप, लोग बोले अब हो गया…!
T20 World Cup Semifinal INDvsENG में Virat Kohli सिर्फ़ नौ रन पर आउट हुए, फ़ैन्स ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर दिखानी शुरू कर दी. उन्होंने कोहली को जमकर सुनाया.

T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफ़ाइनल (India vs England Semi Final ) मैच में इंडियन टीम पहले बैटिंग कर रही है. फ़ैन्स को उम्मीद थी कि बैटिंग में लगातार फ्लॉप रहे विराट कोहली नॉकआउट मुकाबले में वापसी करेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. विराट मैच में नौ रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद फ़ैन्स ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर दिखानी शुरू कर दी.
सेमीफ़ाइनल मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे. पहले ही ओवर में कोहली टॉपली की गेंद पर बीट हुए. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने कोहली को बीट किया. तीसरा ओवर कराने आए टॉपली की दूसरी गेंद पर कोहली ने छक्का लगाया. लगा कि वो टच में वापस आ रहे हैं.
लेकिन ये सिर्फ लगने तक ही सीमित रहा. ओवर की चौथी गेंद स्टेप डाउन करके खेलने के चक्कर में कोहली मिस कर गए. टॉपली ने उन्हें बोल्ड कर दिया. कोहली नौ गेंद पर नौ रन बनाकर पविलियन लौट गए. कोहली के पविलियन जाते ही सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स और क्रिटिसिजम लेकर आ गए.
X पर एक यूजर ने कोहली की फोटो लगाई, जिसमें लिखा था ‘सारे रन वन डे वर्ल्ड कप में ही मार दिए’. उन्होंने कैप्शन में लिखा,
‘यार! कोहली भाई😭’
एक अन्य X यूजर ने लिखा,
‘कोहली की लापरवाही भरी बल्लेबाजी. सिर्फ टेलेंडर की तरह अंधाधुंध खेलना है.’
X पर एक अकाउंट से लिखा गया,
पांच सिंगल डिजिट स्कोर‘विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में उस स्टूडेंट की तरह हैं, जिसके ऊपर क्लास में सबसे ज्यादा मार्क्स लाने का प्रेशर होता है. लेकिन अंत में वो चोक कर जाता है.’
विराट कोहली इस T20 वर्ल्ड कप में पांच बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए हैं. सात मैच में कोहली सिर्फ 75 रन बना पाए हैं. दो बार तो विराट का खाता ही नहीं खुला है. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच गेंदों में एक रन बनाया था. पाकिस्तान के खिलाफ तीन गेंद में चार रन. जबकि अमेरिका के खिलाफ भी विराट 0 पर आउट हो गए थे. बैटर ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 24 और बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाए थे.
दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता. पहले बोलिंग चुनी. बैटिंग पर उतरी इंडियन टीम ने बारिश के पहले ब्रेक तक आठ ओवर में दो विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे. विराट के अलावा ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा 26 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
वीडियो: T20 World Cup में विराट कोहली ने अपने नाम किया रिकॉर्ड, फ़ैन्स ये देखना नहीं चाहेंगे!

.webp?width=60)

