अर्शदीप सिंह. पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले भारतीय पेसर. अर्शदीप ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है. न्यू यॉर्क में हुए T20 World Cup 2024 के मैच में अर्शदीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. अब वह T20 वर्ल्ड कप मैच की एक पारी में बेस्ट बोलिंग फिगर्स वाले भारतीय बोलर बन गए हैं.
बुमराह ने दी ऐसी टिप्स, अर्शदीप ने तोड़ डाला दस साल पुराना रिकॉर्ड
Arshdeep Singh ने कमाल कर दिया है. उन्होंने अमेरिका के खिलाफ़ सिर्फ़ नौ रन देकर चार विकेट ले डाले. और इसके साथ ही अर्शदीप ने दस साल पुराना रविचंद्रन अश्विन का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

अर्शदीप ने अमेरिका के खिलाफ़ सिर्फ़ नौ रन देकर चार विकेट निकाले. यह T20 वर्ल्ड कप मैच में किसी भी भारतीय की बेस्ट बोलिंग है. अर्शदीप ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा. ये रिकॉर्ड बीते 10 साल से अश्विन के नाम था. अश्विन ने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 11 रन देकर चार विकेट निकाले थे. तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में दोबारा... ICC वालों ने सहवाग को नहीं सुना तो मजा खत्म!
भज्जू ने 2012 में कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ़ 12 रन देकर चार विकेट लिए थे. अमेरिका के खिलाफ़ 12 जून को रोहित शर्मा ने टॉस जीता, पहले बोलिंग चुन ली. और अर्शदीप ने पहले ही ओवर में उनका फैसला सही साबित कर दिया. अर्शदीप ने इस ओवर में शायन जहांगीर और आंद्रिस गोस को वापस भेजा. जहांगीर पहली ही गेंद पर LBW हुए, जबकि गोस ने दो रन बनाए.
अर्शदीप ने नितीश कुमार और हरमीत सिंह के विकेट्स भी अपने नाम किए. अर्शदीप की बोलिंग के चलते अमेरिका वाले बीस ओवर्स में आठ विकेट खोकर 110 रन ही बना पाए. जवाब में भारत ने 18.2 ओवर्स में तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों पर 50 जबकि शिवम दुबे ने 35 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी खेली.
अर्शदीप को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच के बाद वह बोले,
‘अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. बीते दो गेम्स में मैंने बहुत सारे रन दिए थे लेकिन टीम मुझे सपोर्ट करती रही. विकेट पेसर्स का मददगार है. हमें सीम मूवमेंट मिल रही है इसलिए हमें सही लेंथ हिट करते हुए पिच की मदद लेनी थी. यहां, आप आखिरी ओवर्स में विकेट का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप यॉर्कर्स के साथ काम बना सकते हैं. बुमराह ने भी मुझे बल्लेबाजों को सरप्राइज़ करने के लिए कहा था. आपको गेम की शुरुआत से पहली रूटीन करने होते हैं. चीजों को सिंपल रखिए और हर दिन दोहराइए. सारे बोलर्स ने अच्छा किया. अगले स्टेज़ पर भी यही चाहूंगा.’
यह इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरी जीत थी. टीम अब एक मैच बाक़ी रहते हुए सुपर-8 में पहुंच चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था. दूसरे में उन्होंने पाकिस्तान को मात दी जबकि अब वह अमेरिका से भी जीत चुके हैं. टीम का आखिरी लीग मैच कनाडा के खिलाफ़ है. भारत अभी अपने ग्रुप में टॉप पर है. जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका की टीम मौजूद है.
वीडियो: अर्शदीप सिंह ने ट्रोल होकर SA के साथ वो किया, जो कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया!