The Lallantop
Advertisement

वर्ल्ड कप में दोबारा... ICC वालों ने सहवाग को नहीं सुना तो मजा खत्म!

Indian Cricket Team ने अमेरिका को हरा दिया है. इसके साथ ही टीम T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में भी पहुंच गई है. लेकिन इससे बड़ी खुश की बात ये है कि भारत को अब न्यू यॉर्क में एक भी मैच नहीं खेलना.

Advertisement
Suryakumar Yadav, Shivam Dube
सूर्या और शिवम दुबे ने भारत को आसान जीत दिलाई (AP)
pic
सूरज पांडेय
12 जून 2024 (Published: 03:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

INDvsUSA मैच खत्म हुआ. भारत ने ये मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वॉलिफ़ाई कर लिया है. और इसके साथ ही टीम इंडिया फ़्लोरिडा के लिए निकल गई. न्यू यॉर्क में इन्होंने तीन मैच खेले. और तीनों ही लो-स्कोरिंग रहे. IPL2024 से निकले भारतीय बल्लेबाजों के लिए ये तीन मैच बहुत बुरे बीते.

और इसीलिए अमेरिका  के विकेट्स की खूब आलोचना हुई. भारत की तीसरी जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने इन विकेट्स पर कहा,

‘T20 वर्ल्ड कप में ऐसी विकेट दोबारा ना मिले तो बढ़िया है. क्योंकि मज़ा किसी को नहीं आया. भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया, क्वॉलिफ़ाई कर गया, लेकिन मज़े वाली क्रिकेट नहीं देखने को मिली. भारत-पाकिस्तान के मैच में मज़ा बस इसलिए आया क्योंकि वो क्लोज और लो स्कोरिंग था. हर फ़ैन चाहता था कि मेरा देश जीते. उस लिहाज़ से ये थोड़ा बहुत मज़ेदार मैच बना. रन के लिहाज़ से वो इंट्रेस्टिंग मैच नहीं था.’

यह भी पढ़ें: बेहूदी, बचकानी... कामरान अकमल को भज्जी ने अबकी कस के हौंक दिया!

भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे का बड़ा रोल रहा. दोनों ने नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. इनकी तारीफ़ में सहवाग बोले,

‘मैं बहुत ख़ुश हूं आज. जिस तरह से शिवम् दुबे और सूर्यकुमार यादव खेले. नॉटआउट रहे, बहुत सारी गेंदें खेलीं. अब यहां से वो जब वेस्ट इंडीज़ पहुंचेंगे. अच्छी विकेट्स पर खेलेंगे, तब उनका ब्लड ऑक्सीजन बढ़ जाएगा. राहत की सांस आएगी. रन बनेंगे.’

शिवम दुबे के लिए अभी तक यह वर्ल्ड कप अच्छा नहीं गया था. वह पहले दोनों मैचेज़ में नाकाम रहे. उनके बारे में खूब चर्चा हो रही थी. इस पर सहवाग ने कहा,

‘ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ शिवम् दुबे पर मीम बन रहे थे. कोई और होता, तो भी बनते. वो नहीं देखना चाहिए. सबको दिख रहा है कि बैटिंग वाली विकेट नहीं है. हालांकि यहां शिवम् को देखना चाहिए था कि वह एक रन प्रति गेंद तो बनाएं ही, संभलकर खेलें. इससे ये होता कि वह टीम के लिए योगदान तो देते. आप गेंदें रोक रहे थे और फिर मारने के चक्कर में आउट हो रहे थे. आज की उनकी पारी में भी थोड़ी गड़बड़ थी, लेकिन बाद में वह संभले. और अच्छी पारी खेलकर गए.’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेते हुए ये फैसला सही भी साबित कर दिया. उन्होंने इस मैच में सिर्फ़ नौ रन देकर चार विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. टीम इंडिया ने 10 गेंदें बाक़ी रहते हुए मैच सात विकेट से जीता. सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों पर 50 जबकि दुबे 35 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत अब शनिवार, 15 जून को कनाडा के खिलाफ़ खेलेगा.

वीडियो: वर्ल्ड कप से पहले सूर्या की ऐसी कमजोरी, सुधारी नहीं तो दिक्कत हो जाएगी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement