T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND beat ENG) को एकतरफा मुकाबले में 68 रनों से हरा दिया. अंग्रेजों की इस शर्मनाक हार को वहां के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) पचा नहीं पाए. सेमीफाइनल मैच से पहले पिच और वेन्यू को लेकर सवाल उठाने वाले वॉन ने इस मैच के बाद भी वही राग अलापा. वॉन ने ICC पर पक्षपात का आरोप लगाया. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन्हें भयंकर सुना दिया है.
माइकल वॉन के मुताबिक, इस मैच को गयाना में कराने से टीम इंडिया का फायदा हुआ. एक फैन के X पोस्ट का जवाब देते हुए वॉन ने लिखा,
'बकवास बंद'- वॉन से नहीं पची इंग्लैंड की हार तो लगाए आरोप, भज्जी ने हौंक दिया!
Michael Vaughan ने T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल में England की हार के बाद ICC पर पक्षपात का आरोप लगाया. जिसपर Harbhajan Singh भड़क गए.

“यदि इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया होता तो वो सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद में खेलते. मेरा मानना है कि वहां इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच को जीत भी जाता. लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि इंग्लैंड ने बहुत अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन गयाना में मैच कराया जाना भारत के लिए फायदेमंद रहा है.”
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के सपोर्ट में आए Rohit sharma, फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को चुप करा दिया!
वॉन का ये ट्वीट देखते ही हरभजन सिंह भड़क गए. दिग्गज इंडियन ऑफ स्पिनर ने वॉन को जवाब देते हुए लिखा,
अश्विन ने किया ट्रोल“आपको क्या लगता है कि गयाना भारत के लिए एक अच्छा वेन्यू था? दोनों टीमें एक ही वेन्यू पर खेली थीं. इंग्लैंड ने टॉस जीता, इससे उन्हें एडवांटेज मिला. बेवकूफों की तरह बात करना बंद करो. इंग्लैंड को भारत ने सभी डिपार्टमेंट में मात दी. इस तथ्य को स्वीकार करो और आगे बढ़ो. और हां, अपनी बकवास बात अपने पास रखो. तर्क की बात करो, बकवास की नहीं..”
वहीं इंडियन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी माइकल वॉन को ट्रोल किया. अश्विन ने वॉन के एक X पोस्ट का जवाब देते हुए कैलकुलस का इक्वेशन शेयर किया. इसमें अश्विन ने वॉन को ट्रोल करते हुए लिखा,
“इसलिए भारत मैच जीती. ”
अश्विन इस पोस्ट मैच के माध्यम से जैसे कहना चाह रहे हों कि माइकल वॉन को लगता है कि शायद इतने इक्वेशन टीम इंडिया के फेवर में गए, इसलिए वो मैच जीती.
लगातार आरोप लगा रहे वॉनबताते चलें कि ये पहला मौका नहीं है जब माइकल वॉन ने ICC पर भारत के फेवर में वेन्यू के चयन का आरोप लगाया है. अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मुकाबले के बाद वॉन ने एक X पोस्ट में लिखा था,
“निश्चित रूप से ये सेमीफाइनल गयाना में होना चाहिए था, लेकिन क्योंकि पूरा टूर्नामेंट भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है, तो ये बाकी टीमों के साथ बहुत ही नाइंसाफी है.”
मैच का ब्रीफ स्कोर बताते चलें तो इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड की पारी 16.4 ओवर्स में 103 रन पर सिमट गई थी.
वीडियो: Bazball वाले बेन स्टोक्स को माइकल वॉन ने सही से हौंक दिया है!