भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 World Cup 2024 का फाइनल. मैच से पहले रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की फॉर्म (Virat Kohli vs South Africa) पर बात की थी. दोनों ने विराट पर भरोसा जताया था. फाइनल में कोहली कप्तान और कोच के भरोसे पर खरे उतरे. कोहली ने शानदार पचासा जड़ा. मैच में उन्होंने 76 रन की दमदार पारी खेली.
T20 World Cup Final: विराट कोहली का बल्ला ऐसा चला, चकनाचूर हुआ बाबर आज़म का रिकॉर्ड!
T20 World Cup Final Virat Kohli ने South Africa के खिलाफ़ बेहतरीन पचासा जड़ा. इस पचासे के साथ ही उन्होंने Babar Azam के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की. जबकि उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ भी दिया.

मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे कोहली. रोहित नौ रन बनाकर पविलियन लौट गए. ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल पाए. उसके बाद कोहली ने इंडियन इनिंग को संभाला. कोहली ने इस टूर्नामेंट की अपनी पहली फिफ्टी जड़ी. 48 गेंद पर ये पचासा आया. उनके करियर की ये 38वीं फिफ्टी है. इसके साथ ही कोहली ने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस बनाने में बाबर आज़म की बराबरी कर ली.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup फाइनल की 'सबसे' महंगी छह गेंदों के बाद केशव महाराज ने किया कांड!
दोनों के नाम 39-39 पचास प्लस के स्कोर हैं. बात सिर्फ़ पचासों की करें तो विराट के नाम इस फ़ॉर्मेट में 38 पचासे हैं. जबकि बाबर ने 36 पचासे मारे हैं. बाबर के नाम इस फ़ॉर्मेट में तीन शतक हैं, जबकि कोहली ने एक शतक मारा है. इसके साथ ही कोहली अब इस फ़ॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में भी बाबर से आगे निकल गए हैं. कोहली के नाम अब 117 पारियों में 4188 रन हैं. जबकि बाबर ने 116 पारियों में 4145 रन बनाए हैं. इस लिस्ट के टॉप पर रोहित शर्मा हैं. इन्होंने 151 पारियों में 4231 रन जोड़े हैं.
कोहली ने साउथ अफ्रीका के साथ नॉकआउट मैच में अपना शानदार रिकॉर्ड भी जारी रखा. इससे पहले T20 World Cup 2014 के सेमीफाइनल मैच में कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए थे. इस फाइनल मैच में कोहली ने 59 गेंदें खेली. 76 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128 से ज्यादा का रहा.
महाराज ने एक ओवर में दो विकेट झटकेमैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता. पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पारी का दूसरा ओवर करने आए केशव महाराज के लिए ओवर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा ने पहली दो बोल पर दो चौके लगाए. दूसरा चौका तो रिवर्स स्वीप में जड़ा. लेकिन महाराज ने वापसी की. चौथी गेंद पर रोहित शर्मा स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में क्लासेन को कैच थमा बैठे. रोहित ने पांच गेंद में नौ रन बनाए.
रोहित को पिच पर रिप्लेस किया ऋषभ पंत ने. पंत ने पहली गेंद डॉट खेली. लेकिन अगली ही बोल पर वो कैच आउट हो गए. फुल टॉस बोल को स्वीप करने के चक्कर में बोल पंत के बैट का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर डी कॉक के हाथों में चली गई. उन्होंने आसान सा कैच ले लिया. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने दो गेंद में जीरो रन बनाए.
कोहली की 76 रन की पारी के अलावा अक्षर पटेल ने 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 27 रन की पारी खेली. भारत ने मैच में अफ्रीका को 177 रन का टारगेट दिया है.
वीडियो: विराट की फॉर्म पर सवाल उठाने वालों से रोहित शर्मा ने एक ही बात कही है