The Lallantop

कोहली-पंड्या बायो बबल विवाद में स्टोर के मालिक ने एकदम खरी बात बोल दी है

'शर्मनाक है ये सब.'

Advertisement
post-main-image
Virat Kohli और Hardik Pandya का Baby Village जाना विवादों में आ गया था (इंस्टाग्राम/बेबी विलेज)
बायो-बबल ब्रीच. हाल के दिनों में क्रिकेट का सबसे बड़ा केवर्ड. रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय क्रिकेटर्स के रेस्टोरेंट जाने से शुरू हुआ ये विवाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या तक जा पहुंचा था. ऑस्ट्रेलियन मीडिया का दावा था कि कोहली और पंड्या ने भी बायो-बबल को तोड़ा था. इस ख़बर के साथ कोहली और पंड्या की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब घूमी थीं. दोनों सिडनी के एक बेबी स्टोर में दिख रहे थे. यह तस्वीरें 7 दिसंबर 2020 की थीं. उस वक्त या उसके बाद भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जाहिर की थी. लेकिन एक ऑस्ट्रेलियन अखबार ने दावा किया था कि इन दोनों ने टूर के प्रोटोकॉल्स को तोड़ा था. # शर्मनाक हैं Bio Bubble Breach के आरोप यह सारी बातें कोहली और पंड्या के ऑस्ट्रेलिया से लौटने के कई हफ्तों बाद शुरू हुईं. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत समेत पांच प्लेयर्स पर लगे बायो-बबल तोड़ने के आरोपों के तुरंत बाद कोहली और पंड्या का नाम भी इसमें उछाला गया. अब इस मसले पर बेबी विलेज नाम के बेबी स्टोर के मालिक ने सफाई दी है. स्टोर के मालिक नाथन पोंग्रास ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा,
'वे आए और उन्होंने वहां थोड़ा वक्त बिताया. उस वक्त न्यू साउथ वेल्स में रोकटोक नहीं थी. हम उन्हें गिफ्ट देना चाहते थे लेकिन वह हर चीज के लिए पैसे देने के इच्छुक थे. उन्होंने हमारे स्टाफ से बात करते हुए वक्त बिताया. वे काफी अच्छे लोग थे. वे दयालु थे. उन्होंने हमारी टीम के साथ कुछ तस्वीरें खिंचाई. हमने वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सिर्फ इसलिए डालीं कि हमें इस बात का गर्व है कि उन्होंने हमारे स्टोर में आना चुना.'
पोंग्रास ने आगे बताया कि कोहली और पंड्या ने स्टोर के अंदर पूरी सावधानी बरती. उन्होंने कहा,
'हमारे स्टाफ को उन्हें छूने या उनसे हाथ मिलाने की अनुमति नहीं थी. उस वक्त भले ही रोकटोक नहीं थी, लेकिन उन्होंने उचित दूरी बनाए रखी. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मास्क पहने थे. लेकिन उस वक्त न्यू साउथ वेल्स में बहुत सारे केस नहीं थे. अगर आप सड़कों पर देखते तो 50 में से एक व्यक्ति ही मास्क लगाए दिखता. उनके साथ हमारा अनुभव बेहद पॉजिटिव था. इसके चलते मीडिया में जो भी हुआ वह शर्मनाक है.'
रोहित-ऋषभ समेत पांच प्लेयर्स के प्रकरण के बाद इंडियन टीम से जुड़े सारे लोगों का कोविड टेस्ट हुआ था. इस टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद अब टीम सिडनी पहुंच चुकी है. सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement