The Lallantop

तीसरे मैच से पहले ये किस हाल में थे सूर्यकुमार यादव!

ये कहानी सुन सहम जाएंगे आप.

Advertisement
post-main-image
सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल (AP)

इंडिया ने तीन मैच की T20I सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया है. दो मैच के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबर थी. इंडिया ने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के टार्गेट को चेज़ कर लिया. इस चेज़ में इंडिया के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली. विराट ने 48 बॉल में 63 रन और सूर्या ने 36 बॉल में 69 रन ठोके. सूर्या की पारी में पांच चौके और पांच छक्के थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मिडल ओवर्स में सूर्या ने स्कोरबोर्ड को चलाते रखा. और उन्हें कभी भी जरूरी रनरेट से नीचे नहीं जाने दिया. सूर्या की ये फॉर्म T20 वर्ल्ड कप में इंडिया के बहुत काम आने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद सूर्या और अक्षर पटेल ने एक ख़ास बातचीत की. इस बातचीत में सूर्या ने बताया कि मैच से पहले उन्हें बुखार था, लेकिन उन्होंने फिर भी मैच खेला और शानदार बैटिंग की.

सूर्या ने इस वीडियो में बताया कि मैच के दिन वो जल्दी सो कर उठ गए थे. और सीधे टीम के फिजियो के पास गए. सूर्या को पहले पेट दर्द था, फिर बुखार हो गया था. इस बातचीत में सूर्या ने कहा,

Advertisement

‘दरअसल, आप भी (अक्षर) इस समस्या से जूझ रहे थे. मुझे ये टीम मीटिंग के दौरान पता चला. मौसम बदल रहा है और अब हम ट्रेवल भी कर रहे हैं. इसलिए मुझे पेट दर्द भी था, और फिर बुखार भी आ गया था.’

सूर्या ने आगे कहा,

‘पर मुझे ये भी पता है कि ये मैच निर्णायक है. मैने अपने डॉक्टर और फीजियो से कहा, अगर ये वर्ल्ड कप फाइनल होता, तो मैं क्या करता? मैं ऐसे बैठ नहीं सकता. मैने उनसे कहा, कुछ भी कीजिए... मुझे कोई भी दवाई दीजिए, इंजेक्शन दीजिए... मुझे मैच के लिए फिट कीजिए. और फिर जब आप जर्सी पहन लेते हैं, तब तो अलग ही इमोशन हो जाता है.’

Advertisement

अक्षर ने इस पर कहा,

‘आपने जो भी दवाई ली, कुछ अलग ही थी. आज रात जो भी परेशान था, उसका दिन अच्छा गया.’

इसके जवाब में सूर्या ने कहा,

‘तो फिर यही दवाई हर मैचडे पर लेते रहना चाहिए...’

अक्षर पटेल के लिए भी आखिरी मैच शानदार रहा. अक्षर ने तीन अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 186 पर रोका. पूरी सीरीज़ में अक्षर ने अच्छी बॉलिंग की और आठ विकेट चटकाए. अक्षर को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया.

IND vs Aus 2nd T20 में पंत से पहले DK क्यों आए पता है?

Advertisement