सूर्यकुमार यादव. दुनिया के नंबर वन T20I बल्लेबाज. सूर्या ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ तीसरे T20I मैच में बेहतरीन बैटिंग की. उन्होंने सिर्फ़ 44 गेंदों पर 83 रन कूट डाले. उनकी इस पारी में दस चौके और चार छक्के शामिल रहे.
रोहित की बराबरी कर, टीम मीटिंग की ये बात बता गए सूर्यकुमार यादव
अब सिर्फ़ विराट हैं सूर्या से आगे.

सूर्या को इस पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. और इस अवॉर्ड के साथ ही उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड में रोहित की बराबरी कर ली. इस लिस्ट में उनसे आगे बस बस विराट कोहली हैं. सूर्या ने इस मैच में अपने T20I करियर का 12वां मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड जीता. रोहित के भी इतने ही MoM अवॉर्ड हैं.
अब सूर्या भारत के लिए यह अवॉर्ड जीतने वालों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. लिस्ट के टॉप पर विराट कोहली का कब्जा है, कोहली ने अपने करियर में कुल 15 बार ये अवॉर्ड जीता है. सूर्या ने अभी तक कुल 51 T20I मैच खेले हैं. और उनके डेब्यू के बाद से किसी भी प्लेयर ने नौ से ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच नहीं जीते.
अपनी इस अचीवमेंट पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
'जब मैं पावरप्ले में बैटिंग करने गया, मेरे लिए वहां अपने जैसा बने रहना बहुत महत्वपूर्ण था. टीम मैनेजमेंट को भी यही चाहिए था. मैंने रैम्प और स्कूप शॉट्स की बहुत प्रैक्टिस की है और मुझे ये करना पसंद है. मैंने और तिलक ने लंबे वक्त तक साथ में बैटिंग की है. हम समझते हैं कि दूसरा बंदा कैसे बैटिंग करता है. जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की, इससे मुझे बहुत सारा विश्वास मिला. दूसरे एंड से तिलक ने बेहतरीन पारी खेली.'
बता दें कि भारत इससे पहले कभी भी एक साथ तीन T20I मैच नहीं हारा है.अगर हम ये मैच हार जाते, तो ये पहली बार होता. इस पर सूर्या ने कहा,
'ये बात मेरे दिमाग में थी. लेकिन हमने टीम मीटिंग में बात की, हमारे कप्तान ने कहा कि किसी को तो आग आकर मैच जिताना होगा, खुशी है कि मैं ये कर पाया.'
मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने भी सूर्या की तारीफ़ की. सूर्या-तिलक की साझेदारी की तारीफ़ करते हुए हार्दिक ने कहा,
'बेहतरीन. दोनों साथ में खेलते हैं और एक-दूसरे को समझते हैं. मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पास सूर्या जैसा कोई है, जिसे ऐसे चैलेंज्स पसंद हैं. और वह जिम्मेदारी लेना चाहते हैं. उनके रहने से लड़कों में काफी कॉन्फ़िडेंस आता है.'
इससे पहले, वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उन्होंने अपने बीस ओवर्स में पांच विकेट खोकर 159 रन जोड़े. ओपनर ब्रैंडन किंग ने 42 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान रोवमन पॉवेल ने सिर्फ़ 19 गेंदों पर 40 रन योगदान दिया. काएल मेयर्स ने 25 और निकलस पूरन ने 20 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट निकाले.
चेज़ करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल एक रन बनाकर पहले ही ओवर में लौट गए. दूसरे ओपनर शुभमन गिल छह रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 83 रन की पारी खेली. उन्होंने ये रन सिर्फ़ 44 गेंदों में बनाए. जबकि तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ लौटे कप्तान हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए.
वीडियो: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने किया निराश, भड़के वेंकटेश प्रसाद बोले…