The Lallantop

तो इसलिए धोनी ने रैना को नहीं खरीदा?

रैना ने खो दी लॉयल्टी.

Advertisement
post-main-image
अब सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के बीच सब सही नहीं रहा (पीटीआई फाइल)
सुरेश रैना IPL2022 में नहीं दिखेंगे. IPL 2022 Auction में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इस टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद ये पहली बार है जब रैना में किसी टीम ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया. IPL नीलामी के बाद से ही फ़ैन्स इस बात को लेकर गुस्सा हैं. हालांकि रैना के ना बिकने के पीछे कई कारण हैं. और इन कारणों में से एक IPL2021 में उनका खराब प्रदर्शन भी है. और अब पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर साइमन डल ने इस मसले पर कमेंट किया है. डल ने बताया है कि CSK ने रैना को क्यों अपने साथ नहीं जोड़ा. बता दें कि CSK ने मेगा ऑक्शन से पहले रैना को रिलीज कर दिया था. उन्होंने रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को रीटेन किया. CSK द्वारा रीटेन ना किए जाने के चलते रैना को मेगा ऑक्शन में उतरना पड़ा. # Unsold Raina रैना ने ऑक्शन में अपना नाम दो करोड़ वाली कैटेगरी में रजिस्टर कराया था. लेकिन किसी भी टीम ने उनमें इंट्रेस्ट नहीं दिखाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना का नाम ऑक्शन में सिर्फ एक बार के लिए आया. ऑक्शन के दूसरे दिन हुए एक्सिलरेटेड प्रोसेस के दौरान किसी भी टीम ने रैना के बारे में पूछताछ नहीं की. इस मसले पर बात करते हुए डल ने क्रिकबज़ से कहा,
'इसके दो-तीन हिस्से हैं. उन्होंने UAE में ही अपनी लॉयल्टी खो दी थी. हमें इस चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ था लेकिन आपको पता है कि इस बारे में बहुत अफवाहें हैं. इसलिए उन्होंने अपनी लॉयल्टी खो दी. उन्होंने सारी टीम, महेंद्र सिंह धोनी की लॉयल्टी खोई. इसलिए अगर आप ऐसा कुछ कर देते हैं, तो इस बात के मौके कम ही होते हैं कि आपको दोबारा बुलाया जाए. वह फिट नहीं हैं और वह शॉर्टपिच गेंदों से डरते हैं.'
बता दें कि IPL2020 के दौरान रैना UAE छोड़कर भारत लौट आए थे. और उस वक्त इस बारे में बहुत सी बातें हुई थीं. लेकिन इसके बाद भी CSK ने IPL2021 के लिए उन्हें रीटेन किया. घुटने की चोट के चलते रैना ने इस सीजन के अंतिम कुछ मैच मिस किए थे. और कहने वाले ये भी कह रहे कि फिटनेस और पिछले IPL के बाद कंपटिटिव क्रिकेट ना खेलने के चलते भी रैना को इस सीजन किसी टीम ने नहीं खरीदा. IPL में रैना के नाम 205 मैच में 5528 रन हैं. उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं. CSK के अलावा उन्होंने IPL 2016 और 2017 में गुजरात लॉयन्स की कप्तानी भी की थी. एक प्लेयर के तौर पर उन्होंने CSK के साथ कुल चार IPL खिताब जीते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement