The Lallantop

शतक लगाने के बाद भी जायसवाल से क्यों नाराज हो गए गावस्कर, जमकर सुनाई खरी-खोटी

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में अपनी पहली ही पारी में शतक जमाया. 20 जून को जायसवाल की तारीफें करने वाले सुनील गावस्कर अब उनसे काफी नाराज हैं.

Advertisement
post-main-image
यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में जमाया शतक. (Photo-PTI)

लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. दिग्गज खिलाड़ी से लेकर फैंस तक, हर कोई युवा बल्लेबाजों के प्रदर्शन का मुरीद हो गया. लेकिन दूसरे दिन जो कुछ हुआ उसे देखकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाए. वो टीम की फील्डिंग से बहुत नाराज थे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस बार कोई फील्डिंग मेडल नहीं दिया जाना चाहिए.

Advertisement
फील्डिंग देख सुनील गावस्कर को आया गुस्सा

मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल और  रविंद्र जडेजा ने कैच ड्रॉप किए. जायसवाल ने ओपनर बेन डकेट और ओली पोप को स्लिप पर जीवनदान दिया. वहीं जडेजा ने भी डकेट का आसान कैच छोड़ दिया. डकेट ने 62 रन की पारी खेली वहीं ओली पोप शतक लगा चुके हैं. गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए सवाल उठाए और कहा,

मुझे नहीं लगता कि कोई मेडल दिया जाएगा. टी दिलीप मैच के बाद मेडल देते हैं. यह वास्तव में बहुत-बहुत निराशाजनक था. यशस्वी जायसवाल बहुत अच्छे फील्डर हैं लेकिन इस बार वो कोई कैच नहीं ले पाए.

Advertisement
वरुण एरॉन ने भी जायसवाल पर उठाए सवाल

भारत के पूर्व खिलाड़ी वरुण एरॉन ने भी टीम इंडिया को चेताया और कहा कि ऐसे कैच छूटने पर कई बार मैच हाथ से निकल जाता है. एरॉन ने कहा,

जब आप कैच छोड़ते तो कई बार उस वजह से आपको आखिर में मैच गंवाना पड़ता है. जडेजा से पहले जायसवाल ने एक कैच छोड़ा, यह एक मुश्किल कैच था लेकिन आप चाहते हैं कि जायसवाल जैसे खिलाड़ी ये कैच लें.  कैम ग्रीन, ऑस्ट्रेलिया के लिए, बिना किसी परेशानी के ऐसे कैच लेते हैं. मैं कहूंगा कि जायसवाल भी उसी स्तर के फील्डर हैं लेकिन उन्होंने अब तक दो कैच गंवाए हैं. मैच का दूसरा दिन उन दिनों में से एक है जब चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती हैं.

क्या बोले टीम के कोच

टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने भी माना कि भारतीय टीम की फील्डिंग निराशाजनक रही. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

Advertisement

जो कैच छोड़े गए और नो-बॉल डाली गईं, वे निश्चित रूप से निराशाजनक थे. आमतौर पर, हम फील्डिंग में तेज होते हैं. एक सहयोगी स्टाफ और टीम के तौर पर, हम इसे दुर्भाग्यपूर्ण दिनों में से एक मानते हैं. जो कि आम बात नहीं है. कुल मिलाकर, हमने कुछ ओवर्स छोड़कर अच्छी गेंदबाजी की. विकेट में कुछ खास था, और हमने इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश की.

भारत की खराब फील्डिंग का ही खामियाजा रहा है कि इंग्लैंड ने भी पहली पारी में सधी शुरुआत हासिल की है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने तीन विेकेट खोकर 209 रन बना लिए. ओली पोप शतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

वीडियो: गंभीर की वजह से पंत ने गंवाया अपना विकेट, दिनेश कार्तिक ने सवाल उठा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement