इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडियन टेस्ट टीम (Team India for England Tour) में मुंबई के बैटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को जगह नहीं मिली है. वह इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में प्लेइंग XI का हिस्सा थे. जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी वह टीम में शामिल थे. लेकिन, तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. अब इंग्लैंड दौरे में उन्हें जगह नहीं मिली है. इसे लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि सरफराज ने खुद मौका गंवाया है.
'आप अपने स्पॉट को...' सरफराज को ड्रॉप किए जाने कि असली वजह सुनील गावस्कर ने बताई
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन टेस्ट टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिली है. इसको लेकर काफी सवाल भी उठाए जा रहे हैं. अब इस पर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा,
यह बहुत मुश्किल है. लेकिन क्रिकेट यही है. जब आपको मौका मिलता है. आपको ये सुनिश्चित करना होता है कि ये जगह आपकी है. आप सेंचुरी भी लगा लो, आपको अगली पारी में ये भूलकर उतरना होता है कि पिछली पारी में आपने सेंचुरी लगाई थी. आपको फिर से ध्यान लगाकर खेलना होता है और फिर से वो रन बनाने होते हैं. आपको किसी को ये मौका नहीं देना होता कि आपको टीम से बाहर कर दे. ये आपके ऊपर होता है कि आप अपने स्पॉट को सीमेंट करें.
गावस्कर ने आगे कहा,
ये एक मुश्किल कॉल था. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोई रेड बॉल क्रिकेट मैच नहीं हुए. रणजी ट्रॉफी जरूर खेला गया, लेकिन तब सरफराज चोटिल थे. इसी कारण वह नहीं खेल सके. उनके अपनी फॉर्म दिखाने का मौका ही नहीं मिला.
ये भी पढ़ें : 'मुझे कॉल नहीं आया, लेकिन... ' चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम में वापसी पर बड़ी बात बताई
गावस्कर के अनुसार किसी भी बैटर को खुद अनड्रॉपेबल होना होता है. उन्होंने कहा,
हमने पहले भी देखा है कि अगर कोई टीम सीरीज हारती है. तो उस टीम के 13वें, 14वें और 15वें प्लेयर ड्रॉप हो जाते हैं. आप मौके नहीं गंवा सकते हो.
गावस्कर ने साथ ही करुण नायर को लेकर कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार फॉर्म ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दिला दी. इंडियन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
वीडियो: IPL 2025: पैट कमिंस-ईशान किशन ने कैसे बढ़ा दी RCB की मुश्किलें? पंजाब खुश