The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jasprit bumrah should played all Tests Dilip Vengasarkar said talk to mukesh ambani ipl rest

दिग्गज खिलाड़ी ने बताया बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट का हल, बोले- 'मैं मुकेश अंबानी से बात...'

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले. कई दिग्गजों को ऐसा लगता है कि बुमराह को टेस्ट सीरीज के सारे मैच खेलने चाहिए थे. बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट काफी चर्चा में है.

Advertisement
jasprit bumrah, ipl 2025, cricket news
जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
11 अगस्त 2025 (Published: 06:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद एक बार फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का वर्कलोड मैनेजमेंट चर्चा में हैं. बुमराह ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में केवल तीन ही मैच खेले. कई दिग्गज इस फैसले से सहमत नहीं थे. पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengasarkar) को भी यही लगता है. लेकिन वो इस बात से भी सहमत हैं कि बुमराह हर समय उपलब्ध नहीं रह सकते हैं. ऐसे में उन्होंने एक और उपाय सुझाया है.

IPL से ज्यादा अहम है टेस्ट क्रिकेट

वेंगसरकर को लगता है कि जब भी बुमराह को कोई अहम टेस्ट सीरीज खेलनी होती है, तो उन्हें उससे पहले आईपीएल नहीं खेलना चाहिए. इस दिग्गज के खिलाड़ी मुताबिक लोगों को आईपीएल नहीं टेस्ट के विकेट याद रहते हैं. वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,

आईपीएल में बनाए गए रन और विकेट किसे याद हैं? लोग इस सीरीज में मोहम्मद सिराज के ज़बरदस्त प्रदर्शन, शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाज़ी और वॉशिंगटन सुंदर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन को ज़रूर याद रखेंगे. यह एक यादगार सीरीज थी और काश बुमराह लगभग सभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होते. अगर ऐसा होता तो हम सीरीज जीत सकते थे.

मुकेश अंबानी बुमराह को रेस्ट दे देते

वेंगसरकर ने यहां तक कहा कि अगर वो सलेक्टर होते तो मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी से खुद बात करते. उन्होंने कहा,

अगर मैं भारत का चीफ सलेक्टर होता, तो मैं मुकेश अंबानी (मुंबई इंडियंस के मालिक) को और बुमराह समझाता. उनसे कहता कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस कारण ये जरूरी है कि वो आईपीएल न खेलें या फिर कम ही मैच खेलें. मुझे यकीन है कि वो ऐसा करने के लिए मान जाते.

यह भी पढ़ें- रोहित और विराट अब वनडे से भी लेंगे रिटायरमेंट? वर्ल्ड कप 2027 नहीं बल्कि ये हो सकता है अंतिम 

जसप्रीत बुमराह को दोषी नहीं ठहरा सकते

वेंगसरकर के मुताबिक जो लोग बुमराह के वर्कलोड पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए. बुमराह की 2023 में पीठ की सर्जरी के बाद उनके वर्कलोड को मैनेज करना जरूरी है. उन्होंने कहा,

आप बुमराह को कभी-कभी मैच न खेलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते. हमें याद रखना चाहिए कि बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई है. उनकी पीठ कमजोर है और हमें उनके साथ सावधानी बरतनी चाहिए. आप देश के प्रति उनकी कमिटमेंट पर सवाल नहीं उठा सकते. उन्होंने जब भी भारत के लिए खेला है, अपना बेस्ट दिया है. मुझे उम्मीद है कि वह आराम के बाद और पूरी तरह से फिट होने पर भारत लौटेंगे. 

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 14 विकेट लिए थे. इसमें दो फाइव पांच विकेट हॉल शामिल थे. उन्हें आखिरी मैच के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को सितंबर में होेने वाले एशिया कप के लिए आराम दिया जा सकता है. ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.  ये तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकता है. 

वीडियो: बुमराह को लेकर दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, बोले- 'वो जल्द ही संन्यास...'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement