40*, 208, 116, 21, 70, 13, 45*, 50, 49, 28. ये हैं शुभमन गिल के लास्ट 10 वनडे मुकाबलों के स्कोर. दो शतक, दो पचासे, और दो 40 या उससे ज्यादा के स्कोर. यानी कमाल की कंसिस्टेंसी. इसी की बदौलत शुभमन ने डबल सेंचुरियन ईशान किशन को भी टीम से बाहर रखा हुआ है, और दिन-पर-दिन, उनके फ़ैन्स की लिस्ट लंबी होती जा रही है.
सुनील गावस्कर ने ऐसा निकनेम दिया, शरमा कर रह गए शुभमन गिल!
निकनेम तो ज़बरदस्त है वैसे!

इस लिस्ट में एक ख़ास नाम भी शामिल है. वो नाम, जिसे कई लोग भारत का सबसे पहला बैटिंग सुपरस्टार मानते हैं. नाम है सुनील गावस्कर. जी हां, गावस्कर ने कई बार ऐसा कहा है कि वो शुभमन की बैटिंग के फैन हैं और लगातार उनकी तारीफ करते नज़र आते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शुभमन ने नाबाद 40 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके बाद गावस्कर ने शुभमन को एक ख़ास निकनेम भी दे दिया.
रायपुर में मिली शानदार जीत से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ में अजेय 2-0 की बढ़त ले ली. इस मैच के बाद गावस्कर ने शुभमन को 'स्मूदमन' गिल कहा. दरअसल गावस्कर शुभमन जिस आसानी से बैटिंग करते हैं, उसकी तारीफ कर रहे थे. पोस्ट मैच इंटरव्यू में शुभमन से बात करते हुए गावस्कर ने कहा -
'मैंने आपको एक नया निकनेम दिया है. स्मूदमन गिल. उम्मीद करता हूं आपको इससे कोई दिक्कत नहीं है.'
शुभमन मुस्कुराने लगे और शरमाते हुए उन्होंने कहा -
'बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है, सर'
इस बातचीत में शुभमन में ये भी कहा -
‘मैं क्रीज़ पर वक्त बिताना चाहता था. खुश हूं कि मैं आखिर तक नॉटआउट रहा. 4-5 ओवर के बाद किवी फास्ट बॉलर्स को बहुत मदद नहीं मिल रही थी. स्पिनर्स को पिच से थोड़ी मदद मिल रही थी.’
रोहित शर्मा के साथ बैटिंग करने पर शुभमन ने कहा -
‘रोहित भाई, विराट भाई के साथ बैटिंग करना हमेशा शानदार रहता है. टीवी पर जो शॉट्स देखता था, अब उन्हें नॉन स्ट्राइकर से खेलते हुए देखता हूं. बहुत शानदार फीलिंग है.’
#मैच में क्या हुआ?
रायपुर के मैदान कप्तान रोहित शर्मा, टॉस के वक्त भूल गए कि उन्हें करना क्या है. लेकिन जैसे ही उन्हें याद आया कि टीम को पहले गेंदबाज़ी करनी है. तो उनके गेंदबाज़ों ने इस फैसले को बिल्कुल सही साबित कर दिया. शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज़ों ने किवी टीम को ऐसा फंसाया कि उनकी आधी टीम शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर पवेलियन लौट गई.
मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने पहले 15 रन में ही न्यूज़ीलैंड के पांच बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा दिया. 15 पर पांच विकेट गंवाने के बाद छठे विकेट के लिए माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 41 रन की साझेदारी हुई. लेकिन मोहम्मद शमी ने 50 रन के पार जाते ही ब्रेसवेल को भी आउट कर दिया. इसके बाद फिलिप्स ने मिशेल सैंटनर के साथ एक पार्टनरशिप की और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. लेकिन 103 रन पर पंड्या ने सैंटनर को, 32 वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स को 36 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद पूरी किवी टीम 108 रन पर ढेर हो गई.
109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोडे़. रोहित 50 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं विराट कोहली 11 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद गिल ने किशन के साथ मिलकर भारत को आसान जीत दिला दी. दोनों टीम्स के बीच आखिरी मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा.
वीडियो: न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन को रोहित से पहले भेजने का फैसला किसका था?