The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Nasser Hussain dinesh karthik slams match officials umpires for declaring stumps early on Day 4 oval test

'कॉमन सेंस इस्तेमाल...', नासिर हुसैन और दिनेश कार्तिक किस पर भड़के?

ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश और फिर खराब रोशनी के कारण तय समय से पहले ही स्टंप्स घोषित कर दिया. अंपायर्स के इस फैसले से कई पूर्व खिलाड़ी सहमत नहीं है.

Advertisement
oval test, ind vs eng, cricket news
ओवल टेस्ट में बारिश का खलल रहा. (PHoto-PTI)
pic
रिया कसाना
4 अगस्त 2025 (Published: 02:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का फैसला आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन होगा. ओवल टेस्ट (Oval Test) के चौथे दिन ऐसा लग रहा था कि मैच खत्म होने वाला है लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई. कुछ समय बाद बारिश रुकी और मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 12 मिनट से शुरू हो सकता था. हालांकि अंपायर्स ने 11 बजे से पहले ही स्टंप्स घोषित कर दिया. अंपायर्स के इस फैसले से इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन नाराज हो गए. उन्होंने अंपायर्स को कॉमन सेंस का इस्तेमाल करने को कहा.

नासिर हुसैन अंपायर्स के फैसले से नाराज

नासिर हुसैन ने मैच खत्म होने के बाद SKY Sports से कहा, 

सबसे अहम बात कि दर्शकों और फैंस ने इसके लिए अच्छा पैसा दिया हैं, सोमवार एक वर्किंग डे है. इस तरह की सीरीज के लिए अच्छा है कि उसका अंत एक आइकोनिक क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों के सामने हो. तीन अगस्त को अगर मैच खत्म होता तो यह एक शानदार फिनाले होता. इंग्लैंड ने शायद 35 रन बनाए होते, या लोगों ने क्रिस वोक्स को स्लिंग में नीचे आते देखा होता. मैं बस सोच रहा हूं कि क्या अंपायर कुछ कर सकते थे. नियम और रेगुलेशन के मुताबिक उनके पास खेलने के लिए लगभग 42-43 मिनट थे.

नासिर ने अंपायर्स को नसीहत दी कि उन्हें कॉमन सेंस का इस्तेमाल करना चाहिए  था. उन्होंने कहा, 

उन्हें कहना चाहिए था कि हम इसे आधे घंटे आगे बढ़ा रहे हैं, क्या आप लोग इससे सहमत हैं? क्या दोनों टीमें ऐसा करने के लिए तैयार हैं? अगर भारत कहता कि हमारे गेंदबाज थक गए हैं, उन्हें रात की नींद लेने दें, तो आप कहते कि ये बिल्कुल ठीक है. या फिर इंग्लैंड कहता कि हम कल वापस आना चाहते हैं तो भी ठीक है. मेरे हिसाब से अंपायर्स वहां थोड़ा कॉमन सेंस इस्तेमाल का कर सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें - क्या ओवल टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे चोटिल क्रिस वोक्स? 

दिनेश कार्तिक भी नासिर से सहमत

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी नासिर सहमत दिखे. उन्होंने कहा,

इतनी बड़ी सीरीज के आखिर में 20 हजार लोगों का चीयर करना अच्छा लगता है चाहे कोई भी टीम जीते. या तो मैच 3-1 से इंग्लैंड की ओर जाता, जैसे कि पूरा दिन लग रहा था. हालांकि अचानक टी के बाद भारतीय टीम ने गेंदबाजी में कमाल करके दिखाया तो कुछ भी हो सकता था.

चौथे दिन स्टंप्स होने तक इंग्लैंड की टीम जीत से 35 रन दूर थी. जैमी स्मिथ 2 और जैमी ओवरटन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे. भारत को जीत के लिए चार विकेट की जरूरत थी. अगर आधे घंटे का और मैच होता तो नतीजा आ सकता था. 

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement