The Lallantop

जो चीटिंग ऑस्ट्रेलिया ने की वही अब श्री लंका की टीम ने की है

अम्पायर के फैसले को चुनौती देने के लिए पवेलियन से आया इशारा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
पिछली ऑस्ट्रेलिया-इंडिया सीरीज़ में ब्रेन-फ़ेड मोमेंट की काफी बात हुई थी. स्टीव स्मिथ आउट क़रार दिए जाने के बाद पवेलियन की ओर देख कर सहायता मांग रहे थे कि वो अम्पायर के फैसले को चुनौती दें या नहीं. कोहली ने ये बात पकड़ ली थी और अम्पायर से शिकायत की थी. स्टीव स्मिथ ने गलती मानी भी थी लेकिन बाद में वो मुकर भी गए थे. कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया कि वो गलती मां रहे थे या कोहली को झूठा कह रहे थे. खैर, अब वही केस श्री लंका के साथ खेले जा रहे टेस्ट में भी सामने आया है. मैच के चौथे दिन दिलुवरन परेरा को मोहम्मद शमी ने एलबीडब्लू आउट कर दिया. परेरा ने एक सेकंड के लिए पिच को घूर और फिर पीछे पवेलियन की ओर जाने लगे. वो जैसे ही मुड़े, पवेलियन से एक इशारा हुआ और परेरा वापस अम्पायर की ओर मुड़ गए. अपने बल्ले से इशारा किया कि वो उनके फैसले को चुनौती देना चाहते हैं. अम्पायर को सब कुछ नॉर्मल लगा और उन्होंने थर्ड अम्पायर के पास फ़ैसला लेने के लिए गुहार लगाई. अम्पायर नाइजेल लॉन्ग ये नहीं देख पाए थे कि परेरा ने पवेलियन से मदद ली थी. लेकिन मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने इसपर अपत्ति जताई और दर्शकों ने भी शोर किया. हालांकि अम्पायर इस बात पर तुरंत कुछ नहीं कर सकते थे क्यूंकि उनकी आंखों ने इनमें से कुछ भी होता हुआ नहीं देखा. कमेंट्री कर रहे साइमन डूल और हर्षा भोगले ने इस बारे में बात की और कहा कि श्री लंका का ऐसा करना बेहद शर्मनाक है.

 ये भी पढें:

ये वीडियो बताता है कि विराट कोहली को क्रिकेट छोड़ कुछ दिन आराम करना चाहिए

Advertisement

वीडियो : लोकेश राहुल का ध्यान भटकाने के लिए कोहली ने किया डांस

वीडियो : एक स्पिनर की बॉलिंग से विकेट टूट गया

Advertisement
Advertisement