The Lallantop

CSK की डूबती नैया पार लगाने आ रहा ये खिलाड़ी, SA20 में बॉलरों को उधेड़ दिया था!

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बैटर डेवाल्ड ब्रेविस CSK के कैंप में जुड़े. स्थानीय बॉलर गुरजपनीत सिंह बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

Advertisement
post-main-image
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस सीजन SA20 में बनाए हैं 291 रन. (फोटो : PTI)

CSK के लिए अब तक IPL 2025 बहुत अच्छा नहीं रहा है. टीम ने शुरुआती 7 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं. हालांकि, CSK प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. टीम को जीत की पटरी पर लौटाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम में साउथ अफ्रीका के एक विस्फोटक बैट्समैन को अपने साथ जोड़ा है. 'बेबी एबी' के नाम से प्रसि‍द्ध डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) बहुत जल्द CSK के कैंप में जुड़ जाएंगे. खुद ब्रेविस ने भी 18 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी पुष्ट‍ि की. डेवाल्ड ब्रेविस अंडर-19 के दिनों से ही बहुत चर्च‍ित रहे हैं. इसका सबसे मुख्य कारण उनकी बैटिंग शैली और एबी ड‍ीविल‍ियर्स की शैली में समानता है.

Advertisement

गुरजपनीत की जगह शामिल होंगे डेवाल्ड

CSK में डेवाल्ड के जुड़ने से कमजोर दिख रही टीम की बैटिंग में बड़ा इंपैक्ट पड़ेगा. CSK और ब्रेविस ने एक कंबाइंड पोस्ट में जर्सी पहने डेवाल्ड की फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा है, 

Advertisement

‘प्रोटिया फायरपावर लेकर आएंगे डेवाल्ड.’

CSK ने आधि‍कारिक मीडिया रिलीज में बताया कि ब्रेविस गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल होंगे. दरअसल, त‍मिलनाडु के स्थानीय खि‍लाड़ी गुरजपनीत चोट के कारण बचे हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह बचे हुए टूर्नामेंट में डेवाल्ड ब्रेविस CSK का हिस्सा होंगे. डेवाल्ड ब्रेविस IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे. लेकिन वह पिछले 3 सालों से MI का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें : 'हर कोई मुझे गुस्सा दिला रहा था', हिटमैन ने 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा' वाले बयान की कहानी बताई है

Advertisement

पहले IPL में MI का हिस्सा रहे हैं ब्रेविस

21 साल के ब्रेविस 2022 से 2024 तक MI का हिस्सा रहे हैं. 2022 से अब तक उन्होंने 10 मैच खेले हैं. लेकिन इसमें उनका रिकॉर्ड बहुत खास नहीं रहा है. ब्रेविस का औसत सिर्फ 23 का रहा है. उन्होंने 133 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

लेकिन, इसी साल जनवरी-फरवरी में हुए SA20 लीग में उनका प्रदर्शन दमदार रहा था. यही कारण है कि CSK ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा. SA 20 में डेवाल्ड इस सीजन MI केपटाउन का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने 48.50 के औसत से 12 मैचों में 291 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय इंनिंग्स भी खेलीं. वह टूर्नामेंट के टॉप-10 रन गेटर्स में से थे. साथ ही उनका 184.17 का स्ट्राइक रेट SA20 में हाईएस्ट था. CSK का अगला मैच MI से ही 20 अप्रैल को वानखेड़े स्ट‍ेडियम में होगा.   

वीडियो: IPL 2025: धड़ाम हुई SRH की बैटिंग, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैदराबाद की टीम

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement